Home

पंचायत चुनाव से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, आरोपी फरार।

कुक्षी// रिपोर्टर आशुतोष सेन

कुक्षी// धार जिले में पंचायत चुनाव के दौरान ,आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर वृत्त कुक्षी में रु 2,43,000 की विदेशी व्हिस्की और बियर शराब जब्त की गई। जानकारी में आपको बता दें कि, दिनांक 12/06/2022 को धार जिले के वृत्त कुक्षी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर , आबकारी बल के द्वारा कार्यवाही की गई। मोके पर मुखबिर सूचना पर , आबकारी बल कुक्षी आंवली मार्ग पर ग्राम डोंगलियापानी में पहुँचे । जहाँ होंडा सिटी कार को चेक करते , उसमें भरी 14 पेटी हंटर केन बियर तथा 08 पेटी रॉयल सेलेक्ट, विदेशी व्हिस्की शराब की कुल 22 पेटियों में भरी 240 बल्क लीटर शराब होना पाया गया तथा आबकारी बल के द्वारा,शराब सहित होंडा सिटी कार क्रमांक MP09HD0576 जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च),34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया। तथा मौके से आरोपी सोहन पिता लल्लू भील निवासी कुड़दीपुरा मौके से फरार हो गया। उपरोक्त कार्यवाही में जब्त की गई, संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 2,43,000/- रु है।

उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय , प्रशांत मंडलोई तथा आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, आबकारी आरक्षक पदमा बघेल,रतना अमलियार की टीम के द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button