Home
तेज हवा आंधी और मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान,हुए धराशायी।
नही हुई कोई जनहानि,पीड़ितो ने प्रशासन से की आर्थिक मुआवजे की मांग।
भगवानपुरा // रिपोर्टर-राहुल मालवीय
भगवानपुरा // शनिवार देर शाम को क्षेत्र में तेज हवा आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान धराशायी हो गये। ग्राम देवाड़ा के हमीरपुरा में सबरसिंह चौहान का मकान तेज हवा आंधी के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। सबरसिंह ने बताया कि,मकान में बच्चें भी सो रहे थे। समय रहते सभी को बाहर निकाला गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की है। वही कुछ स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ भी तेज हवा आंधी के चलते धराशायी हुए है। वही ग्राम पंचायत धूलकोट के जूना बिलवा में रमेश कोटवाल का मकान तेज हवा औऱ तूफान के कारण गिर गया। जिसमें काफी नुकसान हुआ है जिसको लेकर पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है।