पंचायत चुनाव में खपाने के लिए परिवहन कर लाई गई शराब सहित दो पहिया वाहन किया जब्त।
₹104250 की देसी विदेशी शराब जप्त कर ,एक आरोपी को किया गिरफ्तार,एक मौके से हुआ फरार।
धरमपुरी// रिपोर्टर -त्रिलोक राठौड़
धरमपुरी // धार जिले में पंचायत चुनाव के दौरान आबकारी विभाग के द्वारा, अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर दिनांक 11/06/2022 को धार जिले के वृत्त धरमपुरी में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी बल के द्वारा कार्यवाही, ब्राह्मण पुरी चौराहा पर की गई। जहाँ पर दो पहिया वाहन की चेकिंग करते उसमें 08 देसी मदिरा प्लेन एवं गोवा व्हिस्की मदिरा पाई गई। जिसे आबकारी बल द्वारा जप्त कर, मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च),34(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया । तथा मौके से जीवन पिता अमर सिंह सीलोट को गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा आरोपी प्रकाश मोतीलाल मौके से फरार हो गया। वही आबकारी बल द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ,यह शराब हम प्रकाश परमानंद मिलकर लाते थे एवं झाड़ी में छुपाकर 4-4 पेटी कर बेच देते और भी कुछ पेटीया फुटिया वाट कुंडा रोड पर नाले में झाड़ियों में छुपा कर रखी है।
पूछताछ के बाद आबकारी बल पुनः आरोपी के बताए स्थान पर पहुचे जहा तलाशी लेने पर झाड़ियों में से 01 पेटी देसी मदिरा प्लेन एवं गोवा व्हिस्की की 6 पेटी बरामद की । इस प्रकार कुल 15 पेटी जप्त की गई। संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 104250/- रु है।
उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय,आबकारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह चौहान , मुख्य आरक्षक समिलराम भगत की टीम के द्वारा की गई।