टूरिस्ट परमिट पर 190 से अधिक सवारी ले जा रही बस को, एसडीएम ने किया जप्त।
अवैध तरीके से संचालित हो रही बसो को जप्त कर,मोटर विकल्प एक्ट के तहत की जायेगी कठौरतम कार्यवाही।
बड़वानी // रिपोर्टर- नरेन्द्र गुप्ता
बड़वानी // एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर ने टूरिस्ट परमिट पर अवैध तरीके से संचालित हो रही बस को जप्त कर,पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवाया है। परी एण्ड मोगल ट्रेवल्स नाम से चल रही यह स्लीपर कोच बस 190 से अधिक सवारी बैठाकर जिले से मजदूरों को ले जाकर दूसरे राज्यों में छोडने का कार्य कर रही थी। एसडीएम द्वारा बताया गया कि,संबंधित ट्रेवल्स कम्पनी के पदाधिकारियों को आदेशित किया गया है कि,वे बस से संबंधित दस्तावेज तत्काल प्रस्तुत करें,अन्यथा की स्थिति में अन्य कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि,जिला यातायात समिति की बैठक में निर्देशित किया गया था कि,जिले के विभिन्न स्थानों से टूरिस्ट परमिट के आधार पर अवैध बसो का संचालन किया जा रहा है। इन बसों में अमानवीय तरीके से मजदूरो को भरकर दूसरे राज्यों में छोड़ा जा रहा है। जिससे मजदूरों को अमानवीय परिस्थितियो में रहकर अपना गुजर-बसर करना पड़ता है।
एसडीएम द्वारा बताया गया कि,कलेक्टर के निर्देश पर प्रारंभ की गई यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। इस प्रकार अवैध तरीके से संचालित हो रही बसो को तत्काल जप्त कर लिया जायेगा। वहीं मोटर विकल्प एक्ट के तहत अन्य कठौरतम कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी ।