मूल्य निर्धारण नहीं होने से किसानों को बाजार से महंगे दामों में खरीदना पड़ रहा है, सुपर खाद।
कुक्षी क्षेत्र की सोसायटियों में भरा है खाद, मूल्य निर्धारण नहीं होने के कारण किसानों को नहीं किया जा रहा वितरण।
कुक्षी // रिपोर्टर आशुतोष सेन
कुक्षी,डही,निसरपुर सहित आसपास क्षेत्रों में किसान सुपर खाद के लिए परेशान हैं । इन दिनों किसान अपने खेतों की तैयारी में लग गया है, वही अभी किसानों को सुपर खाद की अत्यंत आवश्यकता है । क्षेत्र में किसान सोयाबीन, मिर्च ,कपास, मक्का की फसल को लेकर तैयारियां को लेकर, सुपर खाद को लेकर परेशान है ।
जिसमें सुसारी के कृषक राजेंद्र पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया की, सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में है लेकिन मूल्य निर्धारण नहीं होने के कारण आज नहीं मिल रहा है। मजबूरी में हमें बाजार से ,बाजार में 450 रू में खाद खरीदना पड़ रहा है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कुक्षी क्षेत्र में नगदी खरीदी केन्द्र एक होने के कारण टांडा,डही,बाग, कुक्षी,निसरपुर सहित आसपास क्षेत्रों के किसानों को नगदी खाद खरीदने के लिए कुक्षी आना पड़ता है । वही खाद नहीं मिलने पर किसान परेशान होते हैं, जबकि पूर्व में नगदी खाद बिक्री होती थी जिससे किसानों को सोसाइटी से ही खाद उपलब्ध हो जाता था ।
वहीं इस मामले में मारफेड वेयर हाउस कुक्षी के शाखा प्रबंधक रतन सिंह चौहान ने बताया, सोसाइटियों में सुपर खाद पर्याप्त मात्रा में है । शासन स्तर पर मूल्य निर्धारण नहीं होने के कारण किसानों को खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है।