धार जिले की बिटिया ने यूपीएससी में 138 वीं रेंक प्राप्त कर रचा इतिहास……
धार // रिपोर्टर-अमन चौहान
धार // आज जैसे ही UPSC एग्जाम का परिणाम घोषित हुआ, धार के शांति कुंज कॉलोनी में व्यवसाई दीपक जैन के घर जश्न का माहौल था। उनके मित्रों और परिजनों के लगातार बधाई को लेकर संदेश आ रहे थे। दरअसल दीपक जैन और सीमा जैन की बेटी ट्विंकल जैन ने धार जिले के लिए इतिहास रच दिया था। ट्विंकल ने हाल ही में घोषित हुए यूपीएससी एग्जाम में 138 वीं पोजीशन पर आकर धार सहित प्रदेश का नाम रोशन कर दिया था। यूपीएससी एग्जाम में 138 वी पोजीशन पर क्लियर करने वाली धार की बेटी ट्विंकल जैन का कहना है कि,उन्होंने शुरू से ही यूपीएससी को ही टारगेट बनाया था,पहले कंपनी सेक्रेटरी के लिए तैयारी शुरू की थी। लेकिन फिर यूपीएससी पर ही फोकस किया,तब सीएस के 2 स्टेज क्लियर करके तीसरा स्पेस ड्रॉप होल्ड पर रख दिया ओर पूरा ध्यान यूपीएससी पर ही लगाया और तैयारी घर से ही शुरू की। फिर 2018 में दिल्ली मैं जाकर हॉस्टल में रहकर पूरी तैयारी की, कोरोना काल के दौरान बीते 2 सालो में ज्यादातर घर पर ही तैयारी की, पर मार्गदर्शन के लिए दिल्ली आना जाना होता रहता था। साथ ही ट्विकल जैन ने बताया कि,सफल होने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत कि, सुबह उठने के बाद से पढ़ाई शुरू करती थी जो शाम 4:00 से 5:00 बजे तक लगातार जारी रहती थी। उसके बाद फिजिकल एक्टिविटी और स्पोर्ट्स के लिए भी कुछ समय देती थी। उसके बाद फिर से पढ़ाई कर, रिवीजन ओर टेस्ट की तैयारी करती थी। जब भी नर्वस हो जाती थी तो,मम्मी-पापा दादी-दादा परिवार के लोगों से बात करती थी तथा सभी ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया है। यूपीएससी क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग करके प्रशासनिक पद ज्वाइन कर बेहतर से बेहतर काम कर सके यही ट्विंकल का सपना है।