धामनोद समाचार ने पानी की समस्या को लेकर प्रमुखता से किया था समाचार प्रकाशित,दिखा असर…
नालछा// रिपोर्टर ऋषिराज जायसवाल
नालछा/ नालछा विकासखंड के ग्राम पंचायत करमतलाई, के मजरे सामरिया के ग्रामीण पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे थे । इसी को लेकर
ग्रामीण अपनी प्यास झिरीनुमा गड्ढे से बुझा रहे हैं । प्यास बुझाने के लिए सिर पर घड़े व केन रखकर पहाड़ी चडती है महिलाएं। ग्रामवासियों की पानी की समस्या को लेकर, धामनोद समाचार ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था जिसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग हरकत में आया और तुरंत गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाने के लिए बंद पड़ी पेयजल योजना को सुधारते हुए चालू करवाया, इसके बाद ग्रामीणों को पानी मिलने लगा।
गौरतलब है कि ,ग्राम सामरिया के ग्रामीण पीने के पानी को लेकर परेशान थे। हालात ये थे कि यहां के 35 परिवार के लोग करीब 1 हजार फीट गहरी खाई में उतरकर पानी लाने को मजबूर थे। शासन-प्रशासन को तमाम आवेदन देने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा था। जहा धामनोद समाचार ने इस समस्या को जोरो शोरों से उठाकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था । इसी का परिणाम यह रहा कि कलेक्टर के निर्देश के बाद तुरंत पीएचई विभाग की टीम गांव में पहुंची।
बंद पड़ी योजना को किया चालू-
पीएचई विभाग द्वारा यहां पर जल मिशन के अंतर्गत, योजना बनाई गई थी। विभाग के सहायक यंत्री रवी शंकर शुक्ला ने बताया कि , हमने योजना को चालू कर पानी सप्लाई भी किया था किंतु बीते कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत, पेयजल योजना की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। इसी वजह से गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। मौके पर टीम ने पहुंचकर क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को सुधार कर गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है।
वही ग्राम सामरिया की पेयजल योजना को पुनः चालू करवाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मैकेनिकल धार के सहायक यंत्री आर एस शुक्ला, योजना के ठेकेदार एमएस गणेश सदस्य और जिला भूजल विशेषज्ञ अखिल केसरी नालछा का सराहनीय योगदान रहा । इन सभी के सहयोग से ग्रामवासियों को तुरंत पानी मिलने लगा है।