समाजसेवी पाटीदार की साइकिल यात्रा पहुंची गणपुर चौकड़ी,पत्रकार संगठन व ग्रामीणों ने पुष्पाहार पहनाकर किया, स्वागत सत्कार ।
कुक्षी जिला बनाओ अभियान को लेकर समाजसेवी सोमेश्वर पाटीदार की साइकिल यात्रा पहुंचेगी, कुक्षी से नागपुर ।
गणपुर// रिपोर्टर सावन जाट
गणपुर // समाजसेवी सोमेश्वर पाटीदार की साइकिल यात्रा कुक्षी, सिंघाना ,मनावर बाकानेर, जोधपुर होते हुए 28 मई को शाम 5:00 बजे गणपुर चौकड़ी पहुंची। यहां पर समाजसेवी सोमेश्वर पाटीदार का पत्रकार संगठन व ग्रामीणों ने पुष्पाहार माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। आपको बता दें कि , कुक्षी को जिला बनाने की कई समय से लंबित मांग को पुर्ण कराने हेतु जनहित मंच “जनादेश सरकार” प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार ने अनेकों आंदोलन करने के साथ अब कुक्षी से आरएसएस मुख्यालय नागपुर (महाराष्ट्र) तक साइकिल यात्रा कर , कुक्षी को जिला बनाने के अपने आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास किया है। बुधवार सुबह कुक्षी स्थित माँ गायत्री मंदिर में विधि विधान से माँ गायत्री की पुजा अर्चना कर गुरुजनों से आशीर्वाद लेकर सोमेश्वर पाटीदार ने यह यात्रा प्रारंभ की।
इस अवसर पर पाटीदार ने कहा कि, म.प्र. के बड़े जिलों में शुमार धार की बड़ी तहसील कुक्षी को जिला बनाने की मांग को लेकर मैं कुक्षी से आरएसएस मुख्यालय नागपुर (महाराष्ट्र) तक साइकिल यात्रा प्रारंभ कर रहा हूं, क्योंकि आर एस एस का कार्यो की दृष्टि से जिला कुक्षी हैं तो शासन- प्रशासन कुक्षी को जिला घोषित करने में क्यों देर कर रहा है। जबकि कुक्षी क्षेत्र हर तरह की अहर्ताएं पुर्ण करता है। जनहित व क्षेत्र के विकास हेतु म.प्र. शासन से कुक्षी को जिला बनाने की मांग करते हुए क्रमबद्ध आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में साइकिल यात्रा की जा रही है। अब शासन भी अविलंब कुक्षी को अतिशीघ्र जिला बनाये। हम निर्विकल्प दृढ़ संकल्पित है कि, अपने जनहित के उद्देश्यों में सभी के सहयोग व मार्गदर्शन से निश्चित ही हम सफल होंगे।
इस अवसर पर पत्रकार कमल विश्वकर्मा, भगवान मुजाल्दा, मोती लाल परमार, पंडित विजय कामदार, सावन जाट ,राधेश्याम गहलोत, जगदीश परमार, सरपंच पति विक्रम सिंह मुजाल्दा, धन्नालाल मुकाती साथ ही ग्रामीण जनों ने उपस्थित होकर सोमेश्वर पाटीदार का स्वागत सम्मान कर साईकिल यात्रा को गंतव्य की और रवाना किया।