मनावर क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकप्रिय विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, अपने जन्मदिन के अवसर पर पहुंचे गांगली।
शिव पुराण में उल्लेखित मां गंगा कुंड की पूजा-अर्चना महाआरती कर, विधायक अलावा ने गंगा कुंड में लगाई डुबकी।
विधायक अलावा ने जन्मदिन के अवसर पर , आगामी 9 जून को गंगा दशहरे पर्व के 1 दिन पहले श्रमदान करने का किया आव्हान।
गणपुर से रिपोर्टर सावन जाट
गणपुर // मनावर क्षेत्र के प्रसिद्ध लोकप्रिय विधायक आदिवासियों के चहेते सरल, सहज स्वभाव के डॉ. हीरालाल अलावा 28 मई शनिवार को शाम 6:00 बजे अपने जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत गांगली जो कि गणपुर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर मां नर्मदा के तट पर स्थित है पहुंच कर , साथ ही उनके चाहने वाले सैकड़ों कार्यकर्ता की मौजूदगी में शिव पुराण में उल्लेखित माँ गंगा कुंड की पूजा अर्चना पंडित आशीष शर्मा व पंडित कमल जी के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ कर महाआरती की गई। महा आरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक हीरालाल अलावा का मुंह मीठा कर उन्हें शुभकामनाएं आशीर्वाद प्रदान किया।
विधायक अलावा ने लगाई, गंगा कुंड व सात मात्रा में डुबकी-
विधायक हीरालाल अलावा ने पूजा अर्चना व महाआरती के बाद मां गंगा कुंड मे स्नान कर डुबकी लगाई। साथ ही अलावा मां नर्मदा जी मे स्थित शिवलिंग के दर्शन करने भी पहुंचे ।वही सात मात्रा कुंड में भी अलावा ने डुबकी लगाई और मां नर्मदा के दर्शन कर नन्दीकेश्वर महादेव के भी दर्शन लाभ लिए।
जन्मदिन पर आगामी 9 जून को गंगा दशहरे के पूर्व श्रमदान करने की घोषणा की-
आगामी 9 जून को गांगली मे गंगा दशहरे का पावन पर्व मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां जोरों पर है साथ ही मेले का आयोजन भी होगा।जिसमे विधायक अलावा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 9 जून के पहले सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 1 दिन गंगा कुंड व रास्ते पर श्रमदान करने की बात कही। सभी कार्यकर्ताओं ने भी आव्हान किया कि , 9 जून के पहले गंगा कुंड मार्ग पर श्रमदान किया जाएगा। अंत में ग्राम सात्तलाई मे सभा का भी आयोजन किया गया।आयोजन में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।