Home

लगभग 400 कर्मचारियों ने कन्या विवाह आवेदनों की बारीकी से की जांच पड़ताल। 1300 आवेदनों की समीक्षा का कार्य हुआ संपन्न,50% आवेदन अपात्र की संभावना।

उमरबन// रिपोर्टर- यश जैन

उमरबन = मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 1 जून को होने वाली शादियों के आवेदन जनपद पंचायत उमरबन में लगभग 1300 आवेदनों की समीक्षा रविवार को जनपद पंचायत के सभागार भवन , कन्या हायर सेकंडरी एवं बालक विद्यालय में ग्राम पंचायत के कर्मचारी , महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा जांच पड़ताल का कार्य संपन्न हुआ। इस कार्य को संपन्न कराने के लिए ग्राम पंचायत के सचिव , रोजगार सहायक , आंगनवाड़ी की सुपरवाइजर , कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की एएनएम , आशा कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम द्वारा आवेदनों की जांच का कार्य संपन्न हुआ जो शाम तक कार्य जारी रहा । लेकिन जानकारी के अनुसार 50% आवेदन अपात्र पाए जाएंगे क्योंकि आवेदकों द्वारा फार्म के साथ फोटो लगाया गया है उनमें मांग में सिंदूर भरा दिखाई दे रहा है तो कहीं गले में मंगलसूत्र तो कहीं पोर्टल में गर्भवती टीकाकरण के साथ-साथ, उम्र कम होना पाया।

उमरबन सीईओ देवेंद्र बराडिया ने रविवार को प्राप्त आवेदनों की जांच पड़ताल करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई जिसमें 400 कर्मचारी के लगभग,जिसमें महिला एवं पुरुषों द्वारा प्रत्येक आवेदन फार्म की बारीकी से जांच की गई। जांच करने के पश्चात सभी पात्र एवं पात्र आवेदकों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। साथ ही पात्र आवेदकों की सूची दर्ज कर उनको सूचना दी जाएगी। जांच पड़ताल में ब्लॉक समन्वयक अधिकारी रमेश मुजाल्दा , अंबाराम सोलंकी , करण सिंह वास्केल , गिरधारी सिंह राठौर , नंदराम सोलंकी , जी एस कनेल , गोवर्धन भाई , मंगलेश , गोरे सिंह ठाकुर , हरीश चौहान सहित जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।

c

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button