Crime

कॉम्बिंग गश्त के दौरान टांडा पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता। 30 हजार के ईनामी बदमाश को, मय कट्टे के साथ टांडा पुलिस टीम ने धर- दबोचा।

टांडा // रिपोर्टर-आशुतोष सेन

टांडा // धार जिले में बदमाशों की धर-पकड को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान टांडा पुलिस टीम को बडी सफलता मिली हैं। पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान कल रात्रि में अपने घर की ओर जा रहे बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बस से उतरने के बाद बदमाश दिनेश पिता सेकु ने पुलिस टीम को देखकर दौड लगा दी, तभी पुलिस जवान भी दिनेश के पीछे भागे। इस दौरान बदमाश गिर गया, गिरने के कारण उसके पैर में चोट आई है। पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर आरोपी का प्राथमिक उपचार किया गया।

आरोपी पर 30 हजार रुपए का था इनाम :-
दरअसल जिले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन में एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है। टांडा थाना प्रभारी विजय वास्केल के अनुसार कॉम्बिंग गश्त के दौरान क्षेत्र में दिनेश के आने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी, पुलिस ने रात्रि में ही आरोपी की घेराबंदी करते हुए कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया। दरअसल एक साल पूर्व 9 अगस्त 2021 को ग्राम हातोद में उमा पिता दौलत राम के घर पर दिनेश ने अपनी गैंग में शामिल आरोपियों की मदद से डकैती की घटना को अंजाम दिया था, इस दाैरान पीछा करने पर, थाने पर पदस्थ सैनिक घायल हो गया था। साथ ही एक दिन बाद आरोपी दिनेश ने 10 अगस्त को भी अपने साथियों के साथ मिलकर इन्दौर अहमदाबाद रोड पर बने गोरी ढाबे के ग्राम बेवटा में डकैती की घटना को अंजाम दिया था, इस दौरान करण नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी। ऐसे में 24 घंटे के भीतर दो बडी वारदातों को अंजाम देने के कारण ही दिनेश व उसके साथियों पर ईनाम घोषित किया गया था। इस तरह से दिनेश पर कुल 30 हजार का इनाम घोषित था, जिसके बाद अब दिनेश को गिरफ्तार किया गया है।

टांडा क्षेत्र के सचिव भी गिरफ्तार :-
30 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ ही टांडा पुलिस ने आज क्षेत्र के सचिव गणेशदास बैरागी को भी धोखा-धडी के प्रकरण में शामिल होने पर गिरफ्तार किया है। आरोपी सचिव ने सरपंच नवलसिंह बघेल के साथ मिलकर हाट बाजार की दुकानों के निर्माण व तय राशि से अधिक भुगतान करने के साथ ही नियमों का पालन नहीं किया था, जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ की रिपोर्ट पर सरपंच व सचिव दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया । जिसके बाद अब सचिव पुलिस की गिरफ्त में आया है।

इनका रहा सराहनिय योगदान :-
आरोपीयों की गिरफ्तारी में सराहनीय योगदान थाना प्रभारी टांडा उनि विजय बास्कले, कार्यवाहक सउनि अजित मालवीय, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक मनोज बर्डे, आर अंकित,मनीष, भानुप्रताप सिंह, राहुल, संदीप,नीरज का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button