लोकसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी 2024 के अंतर्गत, उ. मा. वि. धामनोद में, द्वितीय दिवस का प्रशिक्षण संपन्न। राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 ट्रेनी अधिकारियों ने, निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण किया प्राप्
दोनों पारियों में कुल 745 मतदान अधिकारीयो ने, प्रशिक्षण किया प्राप्त।
धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
धामनोद// लोकसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी 2024 के अंतर्गत, सहायक निर्वाचन अधिकारी शाश्वत शर्मा के मार्गदर्शन में,शिवानी श्रीवास्तव, कृष्णा पटेल,तथा अनिता बरेठा के निर्देशन में, लोकसभा निर्वाचन प्रशिक्षण नोडल अधिकारी नीता श्रीवास्तव,सहायक नोडल अधिकारी सुशीला केशरी की देखरेख तथा वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार जोधटा की उपस्तिथि में, उ मा वि धामनोद में बुधवार प्रातः 10 बजे द्वितीय दिवस की प्रथम पारी का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जिसमे 366 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। द्वितीय पारी के प्रशिक्षण की 2 बजे विधिवत शुरुआत हुई जिसमे राज्य प्रशासनिक सेवा के ट्रेनी अधिकारियों ने भी निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की । ट्रेनी अधिकारियों को प्रशिक्षण स्थल के वाचनालय कक्ष में, नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल की उपस्तिथि में, वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार जोधटा ने, निर्वाचन संबंधी मुख्य बारीकियों को सिलसिलेवार बताया तथा चुनाव कैसे करवाया जाना है उसकी पृष्ठभूमि से अवगत करवाया। प्रशिक्षण के दौरान मेन पावर मैनेजमेंट नोडल अधिकारी विरसिंह राजपूत ने भी उपस्तिथि का जायजा लिया।
उपस्तिथि प्रभारी मानस्वरूप वास्केल के अनुसार द्वितीय पारी में 379 कर्मचारी कुल 745 मतदान अधिकारियों को, मास्टर ट्रेनर दिनेश चौधरी व राजीव चौरसिया सहित डा.बी .एस .निगवाले,दीपक निमाडे,धर्मेंद्र पाटीदार,संतोष पाटीदार, डी पी जायसवाल ,सोहन अलावा ने प्रशिक्षण दिया। उक्त जानकारी मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र शासकीय महाविद्यालय धरमपुरी व मीडिया सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई।