धामनोद पुलिस ने, ग्राम बुटीनाला में दबिश देकर, अवैध कच्ची शराब बनाने वालो के विरूद्ध की बडी कार्यवाही।
200 लीटर कच्ची शराब, 50 क्विंटल महुआ लहान, कीमती 2 लाख रुपये का जप्त कर, मौके पर किया नष्ट , 02 आरोपी मौके से फरार।
धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
धामनोद // धार जिले में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में, जिले में अवैध शराब निर्माण व तस्करी में संलिप्त बदमाशो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में एसडीओपी धामनोद मोनिका सिंह के नेतृत्व में , आज दिनांक 03 अप्रैल 2024 को थाना धामनोद, थाना नालछा, थाना मांडव व थाना धरमपुरी पुलिस द्वारा, संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुटीनाला में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर 02 आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा मौके से 200 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब, शराब बनाने के उपकरण, हाथ भट्टी को जप्त किया एवं मौके पर लगभग 50 क्विंटल महुआ लहान कीमती 2 लाख रुपये को नष्ट कर, दोनो फरार आरोपियो
अरुण पिता रामसिंह मेडा निवासी सुन्द्रेल रोड़ थाना धामनोद,पर्वत पिता रणजीत मेडा निवासी बुटीनाला थाना धामनोद के विरूद्ध, थाना धामनोद में अपराध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।