पर्यावरण एवं पुनर्वास सदस्य देवजानी पात्रा ने,सरदार सरोवर बांध से प्रभावित ग्राम चिखल्दा के खेड़ा पहुंचकर,हालात का लिया जायजा।
पर्यावरण और पुनर्वास की पात्रा ने आज धार जिले के खलघाट, धरमपुरी, एकलबरा,गोपालपुरा, चिखल्दा का लिया जायजा ।
निसरपुर// रिपोर्टर आशुतोष सेन
निसरपुर //आज धार जिले के सरदार सरोवर बांध से प्रभावित ग्राम चिखल्दा के खेड़ा में, पर्यावरण और पुनर्वास सदस्य पात्रा ने पहुंचकर , हालात का जायजा लिया। साथ ही इस खेड़ा में लगभग 50 से ज्यादा परिवार निवासरत है जो इस बार आई सरदार सरोवर बांध की डूब में, इन विस्थापितो का सबकुछ बहा ले गई थी । ये परिवार भी सरदार सरोवर बांध से प्रभावित तो है, मगर इन परिवार को 5 लाख 80 हजार की अनुदान राशि नही मिलने के चलते ये सभी अपने मूल गांव में रहने को मजबूर थे। इस विस्थापित क्षेत्र में 1990 से लेकर 2004 तक विस्थापितों मानकर, उनके मकान का मुआवजा तो मिला मगर कई परिवार उसमे भी छूट गए थे। मगर 2017 में जब सरदार सरोवर बांध में 138.68 का बैक वाटर लेवल भरा गया तो कई घर और गांव प्रभावित हुए थे। जिसके चलते नर्मदा बचाओ आंदोलन के 17 दिन चले अनशन के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी विस्थापित परिवारों को 5 लाख 80 हजार रुपए देना था । मगर ड्रोन सर्वे के आधार पर कई परिवारों को इसका लाभ नहीं मिला और कई परिवार मजदूरी करने गए थे या अन्य कार्यों से बाहर जाने वाले परिवारों को इसका लाभ नहीं मिला। जिसका खामियाजा आज दिनांक तक विस्थापित भुगत रहे है। इस बार 17 सितंबर को आई डूब ने जो बचा था उसे भी तबाह कर दिया। घर का रखा अनाज, पशुओं का चारा और वो सबकुछ जो घरों में रखा था । इस बांध की डूब में तहस नहस हो गया । ये सभी बाते ग्रामीणों ने आज आई NCA की अधिकारी को बताई और NCA के अधिकारी ने जनता के बीच बैठकर उनकी बाते सुनी और जिसके बाद नानकबयड़ी टीन सेड में जाकर भी विस्थापितों से चर्चा की। पर्यावरण और पुनर्वास की पात्रा अपने दो दिन के दौरे पर विस्थापितो के बीच जाकर निरीक्षण करेगी । जिसमे आज धार जिले के खलघाट, धरमपुरी, एकलबरा गोपालपुरा, चिखल्दा का जायजा लिया। कल बड़वानी जिले के ग्रामों में जाकर देखेगी। टीम में क्षेत्र के एसडीओ आरवी सिंह सहित नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर, राहुल यादव, मुकेश भगोरिया सहित कई प्रभावित महिला पुरुष मौजूद थे ।