गुरुकूल स्कूल का नई शिक्षा नीति पर आधारित पाठयक्रम के साथ 14 मार्च से प्रारंभ।
नवीन सत्र में छात्रों के लिए आकर्षक, मनोरंजक,ज्ञानवर्धक और चुनौतिपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से करवाया जाएगा अध्ययन।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघलधामनोद//गुरुकुल स्कूल धामनोद में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हो चुकी है एवं अन्य कक्षाओं की परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं। शिक्षक वार्षिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के साथ ही सभी छात्रों के परीक्षा परिणाम बनाने संबंधी तैयारियों में व्यस्त हैं। होली के पश्चात विद्यालय के कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं विद्यालय के प्रबंधन के मार्गदर्शन में नवीन सत्र की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। स्कूल अपने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा कटिबद्ध रहता है। नवीन शिक्षा नीति के पुरी तरह से लागू होने के साथ-साथ 14 मार्च 2023 से आरम्भ होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के लिये हर कोई रोमांचित है। इस नवीन सत्र में छात्रों के लिए आकर्षक, मनोरंजक, ज्ञानवर्धक और चुनौतिपूर्ण गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन करवाया जाएगा। जिसमे मुख्य रूप से स्पोकन इंग्लिश, क्रुसिव राइटिंग, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, डांस, म्यूजिक,स्केटिंग, बैडमिंटन,बास्केटबॉल, खो-खो,क्रिकेट इत्यादि अनेक प्रकार की गतिविधियां की जाएगी।विद्यालय के समर्पित शिक्षक नई शिक्षा नीति 2020 से संबंधित विभिन्न विषयों पर सीबीएसई द्वारा आयोजित नियमित प्रशिक्षण लेते रहते हैं।इसी क्रम में इस माह भी वरिष्ठ व अनुभवी शिक्षाविद के द्वारा सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति बाल-केंद्रित,गतिविधि-आधारित शिक्षा के माध्यम से छात्रों के विभिन्न कौशलों का विकास करती है। इस नीति का उद्देश्य छात्रों को स्वतंत्र और सशक्त बनाना है। जिससे उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके।