धार जेल में कैदी की संदिग्ध मृत्यु के बाद, केंद्रीय जेल अधीक्षक इंदौर द्वारा जेल का किया गया निरीक्षण।
जेल प्रशासन ओर बंद कैदियों के बयानों के आधार पर,दो प्रहरी को किया निलंबित।
धार//रिपोर्टर-लखन टांक
धार//जिला जेल धार में सजा काट रहे कैदी की मौत के बाद बाकी कैदियों की शुरू हुई हड़ताल खत्म हो गई। वही केंद्रीय जेल अधीक्षक इंदौर द्वारा घटना के बाद धार जेल का निरीक्षण किया गया और घटना की जांच शुरू की। जिसमे जेल प्रशासन और भूख हड़ताल करने वाले कैदियों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली गई। इसके आधार पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने तत्काल प्रभाव से दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे धार जेल में सजा काट रहे कैदी भेरू पिता बगदीराम निवासी हनुमंत्याकाग सरदारपुर की मौत का मामला सामने आया था। इसमें परिजनों ने मंगलवार को धार आकर जेल प्रशासन पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इस बीच घटना के विरोध में जेल में बंद अन्य कैदियों ने भी मंगलवार को भूख हड़ताल की थी। भूख हड़ताल की सूचना पर जेल अधीक्षक इंदौर अलका सोनकर धार पहुंची थी और उन्होंने अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच कर संबंधित कैदी और जिम्मेदारी जेल स्टॉफ के बयान लिए। इन बयानों के आधार पर प्रारंभिक तौर पर निलंबन की कार्यवाही की है।दो प्रहरी को किया गया निलंबित :-
कैदी भेरू की मौत के मामले में जेल अधीक्षक सोनकर द्वारा जारी आदेश अनुसार जेल प्रहरी अब्दुल रज्जाक खान व मुकेश सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रहरी खान को सेंट्रल जेल इंदौर अटैच किया है। जबकि सोलंकी को उप जेल सरदारपुर में अटैच करने के आदेश जारी किए है। जेल अधीक्षक आरआर दांगी ने बताया कि केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने घटना के बाद जेल का भ्रमण किया। इसमें संबंधित पक्षों के बयान लिए गए है। इसके बाद दो जेेल प्रहरियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।