गुरुकुल स्कूल धामनोद में सत्र की अंतिम पालक व शिक्षक बैठक का, हुआ आयोजन।
पीटीएम में साइंस एग्जीबिशन व आर्ट एग्जीबिशन के साथ, जुंबा डांस और इंडोर गेम्स का भी लिया आनंद।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघलधामनोद//गुरुकुल स्कूल धामनोद में आज सत्र की अंतिम पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कक्षा 9 वीं तक आयोजित इस पीटीएम में अभिभावकों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही। अभिभावकों ने जहां एक और शैक्षणिक प्रगति को लेकर शिक्षकों से चर्चा की। वहीं इस अवसर पर आयोजित साइंस एग्जीबिशन व आर्ट एग्जीबिशन के साथ जुंबा डांस और इंडोर गेम्स का भी आनंद लिया। पीटीएम में उपस्थित रहने वाले अनेक अभिभावकों में से वर्षा मनीष जायसवाल ने बताया कि कोविड के पश्चात छात्रों को पहली बार इस प्रकार के एग्जीबिशन में भाग लेने का मौका मिला । उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने बहुत कुछ सीखा और भविष्य में भी ऐसी एग्जीबिशन आयोजित करने हेतु सुझाव दिया जिससे बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके।भारती प्रवीण पाटीदार ने बच्चों के द्वारा बनाए हुए स्केचेस की तारीफ करते हुए उन्हें उत्कृष्ट कलाकृति बनाने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने अपने पाल्य की शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधि में हो रही उन्नति के प्रति संतोष व्यक्त किया। आज की पीटीएम में कक्षा नर्सरी, केजी के पैरेंट्स के लिए कलर थीम पिंक एवं ब्लैक एन व्हाइट भी रखी गई थी। नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा जुंबा फिटनेस वर्कशाप भी रखी गई थी। जिसको पैरेंट्स ने बहुत सराहा। विद्यालय प्रबंधन ने समस्त अभिभावकों को विद्यालय के प्रति सहयोग बनाए रखने के लिए आभार व्यक्त किया है।