निर्वाचन कार्यालय धामनोद में अभ्यार्थियों ने नामनिर्देशन के लिए 15 वार्डो से अब तक 69 फॉर्म किए जमा।
चुनाव प्रेक्षक ने पूरी चुनाव प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन कर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लिया जायजा,पुख्ता इंतजाम के दिए आवश्यक दिशा- निर्देश।
धामनोद–रिपोर्टर दिव्येश सिंघलधामनोद// नगरीय निकाय निर्वाचन नगर पंचायत धामनोद 2023 के अंतर्गत नाम निर्देशन फार्म जमा करने वालो की गुरुवार होड़ सी लग गई। नाम निर्देशन फार्म प्रभारी डी पी जायसवाल के अनुसार 15 वार्डो के लिए 13 नाम निर्देशन फार्म आज वितरण किए गए। गुरुवार 05 जनवरी तक कुल 183 फार्म वितरण किए जा चुके है । अब तक 15 वार्डो के लिए 69 फार्म जमा हो चुके है।चुनाव प्रेक्षक सी बी सिंह गुरुवार निर्वाचन कार्यालय पहुंचे जहां रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार पी एन परमार ,सहायक निर्वाचन अधिकारी , नायब तहसीलदार केशिया सोलंकी व माया मंडलोई मुख्य नगर पंचायत अधिकारी ने उनकी अगवाई की। प्रेक्षक ने पूरी चुनाव प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया व आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए पुख्ता इंतजाम करने की सलाह दी।