Crime

ग्राम साला पुनर्वास में 02 मासूम व चौथी पत्नी की निर्मम हत्या के मामले में,फरार चल रहे आरोपी कालु यादव व उसकी तीसरी पत्नि संगीताबाई चढ़े धामनोद पुलिस के हत्थे।

चौथी पत्नि ललीताबाई व मासूम 2 बच्चियों की लोहे के ऐगल व पाईप से की थी निर्ममता पूर्वक हत्या, धामनोद पुलिस ने करमाल क्षेत्र में दबिश देकर, किया गिरफ्तार।

धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघलधामनोद // धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम साला पुनर्वास निवासी आरोपी कालु पिता शेरू यादव जाति भारूड़ उम्र 46 साल ने दिनांक 21.11.2022 को साला पुनर्वास में स्थित अपने घर पर अपनी चौथी पत्नि ललीताबाई व 02 मासूम बच्ची उम्र 07 साल व उम्र 03 साल की लोहे के ऐगल व पाईप से तीनो के शरीर को क्षत-विक्षत कर , निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कालु यादव की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी राहुल खरे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी राजकुमार यादव द्वारा आरोपीयों की तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु लगाया गया था। वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी कालु पिता शेरू यादव पर 10 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। जिससे सुचना प्राप्त हुई कि आरोपी कालु अपनी तीसरी पत्नि संगीताबाई के साथ करमाल जिला सोलापुर महाराष्ट्र में ईंट भट्टे पर मजदूरी कर रहा है , जिस पर धामनोद पुलिस द्वारा करमाल के क्षेत्र में दो-तीन दिन रूककर आरोपी की रेकी कर जानकारी निकाली । जिसमें आरोपी कालु यादव अपनी पहचान छुपाकर नाम बदलकर ईट भट्टे पर काम कर रहा था । वहीँ धामनोद पुलिस टीम ने दबिश देकर, आरोपीयों को हिरासत में लेकर थाना धामनोद लेकर आये। जहा से आरोपी कालु यादव व उसकी तीसरी पत्नी संगीताबाई को धरमपुरी न्यायालय पेश कर, उपजेल धरमपुरी मे रोका गया। आरोपी की पतारसी हेतु महत्वपूर्ण योगदान राजकुमार यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी, प्रधान आरक्षक मनीष चौधरी, मप्रआर 832 सुशीला चौहान, आरक्षक जितेन्द मांडवी व सायबर सेल शाखा धार के आरक्षक प्रशांत चौहान का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button