Home

अन्नपूर्णा संस्था का 92 वा नेत्र शिविर संपन्न , 17 की जांच कर 12 को ऑपरेशन हेतु दाहोद भेजा।

सीए आरती बंसल ने संस्था को आटा चक्की मशीन देने की घोषणा की।

धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघलधामनोद // धर्म प्रभावक वात्सल्य वारिधि आचार्यरत्न जैनसंत श्री वर्धमान सागरजी महाराज की शिष्या महायशमति माताजी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था धामनोद द्वारा दृष्टि नेत्रालय दाहोद के तकनीकी सहयोग से 92 वा एवं वर्ष का पहला नेत्र शिविर सेवाधाम कार्यालय पर आयोजित किया गया । जिसमे 17 मरीजों की जांच उपरांत 12 मरीजों को निशुल्क नेत्र लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु भोजन पैकेट के साथ दृष्टि नैत्रालय दाहोद के लिए बस से रवाना किया गया ।मुख्य अतिथि आरती बंसल सीए, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रीति जैन, समाजसेवी एवं सब्जी व्यापारी परमानंद पथराड़िया के साथ मंच पर संरक्षक जितेंद्र बर्वे मौजूद रहे । सीए आरती बंसल ने संस्था को आटा चक्की मशीन देने की घोषणा की । वहीं डॉ. प्रीति जैन ने सप्ताह में एक दिन सेवाधाम कार्यालय में निशुल्क सेवाएं देने की प्रतिबद्धता जताई । इस अवसर पर संस्था सचिव ऋषि पटेल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, शशि जोशी, मुकेश शर्मा, अशोक आगीवाल, पुष्परंजन बर्वे, अनिल कुशवाह, अशोक तोमर सहित सेवादार प्रभु स्वामी, निशा राठोड़, रेखा पटेल एवं कविता तोमर उपस्थित रहे । संचालन दीपक प्रधान ने किया एवं आभार देवकरण पाटीदार ने माना । यह जानकारी विजय नामदेव ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button