मांडू के तारापुर घाट पर राहगीरों को दिखा तेंदुआ, विभिन्न मुद्राओं में तेंदुए के फोटो, वीडियो कैमरे में किए कैद।
मस्ती के मूड में बैठे तेंदुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर हुई वायरल, अन्य प्लेटफार्म पर भी घटना रहीं सुर्खियों में।
मांडव//रिपोर्टर राहुल सेन
मांडू // मांडू के पास राहगीर पवन ठाकुर, कैलाश परमार , पप्पू दायमा, आकाश लसकारी ने बताया कि ड्यूटी के बाद धामनोद से मांडू की ओर लौट रहे थे। रात में हम ड्यूटी पर से आ रहे थे रात 9.30 से 10 बजे के समय के बीच में हमे तारापुर घाट में तेंदुआ दिखा हम दूर से वीडियो फोटो बना रहे थे। इस दौरान तेंदुआ वहां बैठा रहा ऐसा लग रहा था मानो तेंदुआ भी मस्ती के मूड में हो उसने विभिन्न मुद्राओं में फोटो खिंचवाई। तेंदुए के जंगल की तरफ जाने के बाद हम घर की तरफ वापस चले।दिनभर सुर्ख़ियो में रही घटना, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई तेंदुए की तस्वीरें-
राहगीरों द्वारा तेंदुए के फोटो और वीडियो वायरल करने के बाद देखते ही देखते यह इतनी तेजी से वायरल हुए जो दिनभर सुर्खियों में रहा। इस घटना की चर्चा हर जगह चलती रही एक दूसरे से लोग घटना की जानकारी लेते नजर आए। इधर सोशल मीडिया पर तेंदुए की फोटो और वीडियो जमकर वायरल हुए । क्षेत्र के लोगों ने व्हाट्सएप पर इसे अपना स्टेटस बनाया तो इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी यह घटना सुर्खियों में रही।सावधान रहे .. यह खतरनाक भी साबित हो सकता है-
यह खुशी की बात जरूर है कि क्षेत्र में तेंदुओ की संख्या मैं इजाफा हो रहा है पर जंगल में भोजन और पानी की व्यवस्था ना होने के कारण अब मांडू के दोनों और घाट क्षेत्रों में आए दिन तेंदुए कई स्थानों पर बैठे रहते हैं ऐसे में रात के समय राहगीरों के साथ कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इसलिए सावधान रहें यदि आप शाम या रात के समय मांडू के घाट क्षेत्रों से गुजर रहे हैं तो पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़े।