धामनोद नगर के संजय नगर में सज रही जुआरियों की महफिल, ओठले पर बैठकर जुआरी खेल रहे जुआ।
धामनोद पुलिस ने जुआरियों पर कसा शिकंजा,दो अलग-अलग स्थानों से जुआरियों को जुआ खेलते घेराबंदी कर धर दबोचा।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद// धार जिले के धामनोद नगर में धामनोद पुलिस ने जुआरियों को दो अलग-अलग स्थानों से घेराबंदी कर धर दबोचा। पहला मामला संजय नगर का है, जहां पर महेन्द्र आदिवाल निवासी संजय नगर अपने मकान के ओटले पर जुआरियों को बिठाकर रुपये पैसे से नाल काटकर जुआ खिलवा रहा है व कुछ व्यक्ति रुपये पैसे से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ते खेल रहे है। सूचना पर धामनोद पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुंची जहां महेन्द्र आदिवाल फड से नाल के पैसे उठा रहा था व कुछ व्यक्ति रुपये पैसे से ताश के पतो से हार जीत का दाव लगा रहे थे, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा तथा महेन्द्र आदिवाल पुलिस को देख कर भाग गया । वही पकडे गये जुआरियों से नाम पता पूछते अपना नाम 1.जावेद पिता नबाब बैग उम्र 30 साल निवासी संजयनगर 2 . जिब्राईल पिता महबूब खान उम्र 26 साल निवासी संजय नगर धामनोद 3. इमरान पिता रहमद खान उम्र 24 साल निवासी संजय नगर धामनोद 4. इरशाद पिता इकबाल मुंडा उम्र 21 साल निवासी संजय नगर धामनोद का होना बताया । वही इस मामले में पुलिस ने कुल ताश के पत्ते 52 एवं कुल नगदी 1030 रुपये जब्त कर,आरोपीयो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । दूसरा मामला कब्बाली मैदान संजय नगर का जहा पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे से हार जीत का दाव लगाकर ताश पत्ते खेल रहे है । धामनोद पुलिस को मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मुखबीर द्वारा बताये स्थान कब्बाली मैदान संजय नगर के पास पहुंची। जहां पर कुछ व्यक्ति रुपये पैसे से ताश के पत्तो से हार जीत का दाव लगा रहे है, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा तथा उनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम 1. वसीम पिता सिकन्दर खान उम्र 30 साल निवासी संजयनगर धामनोद 2. शाहरुख पिता साबिर खान उम्र 27 साल निवासी संजयनगर धामनोद 3. जावेद पिता सिकन्दर खान उम्र 38 साल निवासी संजयनगर धामनोद 4. नसीर पिता रशीद मंसूरी उम्र 32 साल निवासी संजयनगर धामनोद का होना बताया । इस मामले में धामनोद पुलिस ने कुल ताश के पत्ते 52 एवं कुल नगदी 1130 रुपये जब्त कर, आरोपीयो के विरुध्द धारा 13 जुआ एक्ट का असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।