अवैध वसूली के आरोप में फर्जी पत्रकार गैंग गिरफ्तार, धमकाकर व्यापारियों से ऐंठते थे पैसे।
पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली , पीथमपुर पुलिस ने करीब 7 आरोपियों को धर दबोचा।
पीथमपुर// रिपोर्टर आशुतोष सेनपीथमपुर – धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले पत्रकारों की एक फर्जी गैंग को धर दबोचा। वही इस फर्जी पत्रकारों के द्वारा पिछले कुछ दिनों से अवैध वसूली की जा रही थी जो क्षेत्र में चर्चा बनी हुई थी। जिसमे यह पता चला था कि, कुछ बाहर के लोग आकर क्षेत्र में कई जगह व्यापारियों के पास पहुंचकर अपने आप को पत्रकार बताकर विभिन्न कारणों से अवैध तरीके से पैसे ऐंठ रहे हैं । जिसको गंभीरता से लेकर औद्योगिक नगरी पीथमपुर प्रेस क्लब द्वारा, इस बाहरी असामाजिक तत्वों के खिलाफ नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया गया। बताया जा रहा है कि, फर्जी पत्रकारों द्वारा शहर में अलग अलग संस्थानों पर जाकर दबाव बनाकर व्यापारियों से पेसो की मांग कर रहे थे । जिस पर थाना सेक्टर 1 में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए व्यापारी से बातचीत व लेन देन की बात करते करीब 7 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। जिसमे 2 महिलाए भी शामिल है। जिनके नाम कपिल , अमित,कमल,पवन सोलंकी पुष्पा यादव पति गोपाल यादव, गरिमा मकरानी पति शनी मकरानी ओर नितिन कनारे है, जो पत्रकारिता की आड़ में अवैध वसूली कर रहे थे।