खलघाट से धरमपुरी तक,सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा का आयोजन 08 अगस्त को।
खलघाट नर्मदा तट से जल भरकर, धरमपुरी में माँ नर्मदा की दो धाराओं के बीच स्थित श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव का करेंगे जलाभिषेक।
धरमपुरी// रिपोर्टर त्रिलोक राठौड़
धरमपुरी// प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धर्म जागरण मंच व सर्व हिन्दू समाज द्वारा खलघाट से धरमपुरी तक 08 अगस्त सोमवार को सामाजिक समरसता कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए धर्म जागरण मंच के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर यात्रा का पंजीयन कर, यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है। यात्रा को लेकर भव्य स्तर पर तैयारियां की जा रही है। स्वयंसेवको ने बताया कावड़ यात्रा को यह 06 वर्ष है। कावड़ यात्रा 08 अगस्त सोमवार को सुबह 8:00 बजे जाने वाले कावडियों को, छोटे सरस्वती शिशु मंदिर में एकत्रित होना है। वहा समिति द्वारा वाहनों से खलघाट नर्मदा तट ले जाये जाएगा ,जहा पूजा अर्चना के बाद खलघाट से नर्मदा जी का जल कावड़ में भरकर धरमपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान खलघाट सहित रास्ते भर कावड़ियों का स्वागत किया जाएगा। वही अनेक स्थानो पर स्वल्पाहार की व्यवस्था के साथ भोजन प्रसादी भी रहेगा। कावड़ यात्रा देर शाम धरमपुरी पहुँचकर नगर के प्रमुख मार्गों से होकर, नर्मदा तट पहुचेगी जहा से बेट संस्थान पहुँचकर स्वयं भू भगवान श्री बिल्वामृतेश्वर महादेव का जल अभिषेक करेंगे। धर्म जागरण मंच ने कहा कि कावड़, विभाग द्वारा दी जाएगी। यात्रा कावड़ यात्रा में शामिल होने के पूर्व, पंजीयन कराना अनिवार्य रहेगा।