चाइल्ड हेल्प लाइन धार एवं कोतवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्ची के परिजनों को ढूंढकर, बच्ची को महज 1 घंटे में सुरक्षित पहुँचाया घर।
धार // रिपोर्टर-अमन चौहान
धार // पहल इनिशिएटिव फॉर सोशल चेंज संस्था द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन धार को 1098 के माध्यम से पुलिस थाना कोतवाली धार से जानकारी प्राप्त हुई की,लगभग 6 वर्ष की बालिका गुमशुदगी अवस्था में पाई गई है।
जानकारी के पश्चात पुलिस थाना कोतवाली द्वारा परिजनों को ढूंढने के प्रयास किए गए। साथ ही चाइल्ड लाइन धार टीम द्वारा कोतवाली थाने जाकर बालिका को अभिरक्षा में लिया गया व स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। संबंधित बच्ची के माता पिता को ढूंढने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग धार ओर पुलिस विभाग धार को संबंधित जानकारी भेजकर महज 1 घंटे के भीतर माता-पिता का पता लगाया गया। जिसमे बालिका निरगुड़िया पूरा, उमरिया धार की पाई गई। जिसके पश्चात बालिका को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर,बाल कल्याण समिति के आदेश पर माता पिता के सुपुर्द किया गया। वही गुमशुदा बालिका अपने माता-पिता को देखकर खुश नजर आई।