श्री साई सेवा परमार्थिक ट्रस्ट धामनोद द्वारा, गुरु पूर्णिमा के 1 दिन पूर्व किया, विशाल भंडारे का आयोजन।
साईं बाबा के दरबार से, गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर निकलेगी, विशाल पालकी यात्रा, बड़ी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु।
धामनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद// श्री साई सेवा पारमार्थिक ट्रस्ट धामनोद द्वारा, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व दिनांक 12 जुलाई 2022 मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक, धामनोद मां नर्मदा मांगलिक भवन पेट्रोल पंप के सामने भंडारे का आयोजन किया गया। इस विशाल भंडारे का आयोजन, धर्म प्रेमी जनता के प्रेम एवं सहयोग से, विगत वर्षों के सफल आयोजनानुसार बाबा के आशीर्वाद एवं धामनोद नगर एवं क्षेत्र की जनता के सहयोग से, इस वर्ष भी बाबा का विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। विगत 7 वर्षों से विशाल भंडारे का आयोजन श्री साई सेवा पारमार्थिक ट्रस्ट धामनोद द्वारा किया जा रहा है, जबकि यह विशाल भंडारे का आठवां वर्ष है । इस भंडारे में धामनोद क्षेत्र के व आसपास के श्रद्धालु भारी तादाद में मांगलिक भवन पहुंचे
जहां पर श्रद्धालुओं द्वारा बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर,महा प्रसादी का लाभ लिया गया । वही ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा भंडारे में पहुंचे श्रद्धालुओं का चंदन का तिलक लगाकर , प्रसादी वितरित की गई।
जिसके बाद कल दिनांक 13/07/2022 गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर , प्रातः 8 बजे साईं बाबा के दरबार में, अभिषेक व मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ किया जाएगा। तत्पश्चात कल दोपहर 1:00 बजे पुष्प से सुसज्जित साईं बाबा की विशाल पालकी यात्रा, साईं मंदिर महेश्वर फाटे से प्रारंभ होकर , सुगंधित धूनी से महकती पालकी यात्रा, ढोल एवं ताशों के मधुर स्वर के साथ सुंद्रेल फाटे से होते हुए ,साईं मंदिर महेश्वर फाटे पर पालकी यात्रा का समापन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। जिसके बाद सांय 7: 00 बजे महाआरती के पश्चात, महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।