नालछा के दशहरा मैदान के तालाब में डूबने से,10 वर्षीय बालक की मौत।
बालक की मौत से परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल,नगर में छाया शोक का माहौल।
नालछा // रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवाल
नालछा // नगर में शाम 4 बजे के दरमियान एक दुखद घटना घटित हो गई। नगर के दशहरा मैदान में स्थित तालाब में एक 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर लगने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। इधर नगर में शोक का वातावरण छा गया।पोस्टमार्टम के बाद,देर शाम को बालक का अंतिम संस्कार किया गया।
थाना प्रभारी जयराज सोलंकी ने बताया कि, रामपालकी धाम रोड से दशहरा मैदान पर छोटा तालाब बना हुआ है, जिसमें करीब 10 फीट गहरा पानी भरा हुआ है। दो दोस्त इसमें खेलते- खेलते नहाने चले गए। जिसमें से एक दोस्त नहा कर बाहर निकल आया, वही दूसरा राजवीर पिता विनोद उम्र 10 साल बाहर नहीं निकला तो दोस्त ने घर जाकर बताया कि,राजवीर गहरे पानी में चला गया है। इस पर परिजन व ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी। मौके पर पुलिस द्वारा पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी गई थी। और कुछ ही देर में पानी से बालक विनोद को बाहर निकाल लिया गया।
बेटे को मूर्छित देख, मां हुई बेहोश :-
पानी से निकालकर बालक विनोद को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चमनजीत सिंह अरोरा ने प्रथम दृष्टा देखकर बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक को मूर्छित देख विनोद की माँ बेसुध होकर गिर गई, परिजन उन्हें घर ले गए। इसके बाद बालक का शव धार जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां पर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
देर शाम हुआ अंतिम संस्कार,नगर में छाया शोक का वातावरण :-
देर शाम तकरीबन 7:30 बजे बालक विनोद का शव पहुंचा तो हर किसी की आंखों से आंसू झलक पड़े। कक्षा छठी में पढ़ने वाला विनोद के अचानक चले जाने से परिजनों के साथ-साथ कुशवाह मोहल्ले में गम का माहौल छा गया । वही बालक का सूरजकुंड मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।