13 तोला सोना व डेढ़ किलो चांदी 92 हजार नगदी सहित, हथियार के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
धार // रिपोर्टर श्वेता सोनी
धार // धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघाना में हुई चोरियों के मामले का, पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। हालांकि आरोपियों तक पहुंचने व चोरी हुए आभूषण बरामद करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पडा। कार्रवाई के दौरान पहले पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर, देशी कट्टा लेकर घूम रहे दाे युवकों को अरेस्ट किया। इस दौरान सख्ती से पूछताछ करने के बाद आरोपियों ने दो चोरी की वारदातों को कबूल किया। साथ ही पुलिस टीम ने आरोपियों के घर पहुंचकर , सोने व चांदी के आभूषण सहित 92 हजार रुपए की नगदी को बरामद किया है। पुलिस ने दोनों चोरियों का खुलासा घटना के महज चार दिन बाद ही कर दिया है।
पूरे मामले की जानकारी मंगलवार दोपहर के समय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने दी। इस दौरान एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर, टीआई नीरज बिरथरे, चौकी प्रभारी नारायणसिंह कटारा उपस्थित थे। सिंघाना पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची तथा जफर पिता रफीक व साजिद पिता सलीम को अरेस्ट किया गया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास 12 बोर का देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। साथ ही आरोपियों से थाने पर हुई पूछताछ के दौरान सिंघाना में हुई चोरी की वारदात को कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 13 तोला सोना, डेढ़ किलो चांदी व 92 हजार रुपए नकद बरामद किया है।