केमिकल से भरे ट्राले में लगी आग पर 20 घंटे बाद कड़ी मशक्कत से, पाया काबू। फिर हुआ एक और हादसा….. चालक की समझदारी से ,चार से पांच वाहन बड़े हादसे का शिकार होते बचे।
रेक फेल ट्राला तेज गति में आते देख ,काकड़दा चौकी प्रभारी जोर से चिल्लाए,बाल-बाल बचे चोकी प्रभारी, हो गए चोटिल।
गुजरी// रिपोर्टर रोहित शर्मा
गुजरी// गणपति घाट पर गुरुवार शुक्रवार मध्य रात्रि को केमिकल से भरे ट्राले में लगी भीषण आग के बाद करीब 20 घंटे के बाद शुक्रवार रात 8 बजे आग पर काबू पाया गया । ट्राले में केमिकल भरे होने से तीन से चार फायर ब्रिगेड की मदद से भी आग पर काबू पाना नामुमकिन हो रहा था। पुलिस आग पर काबू पाने के लिए जोर-तोड़ से प्रयास कर रही थी । जिसमे काकड़दा पुलिस ने भारत पैट्रोलियम से 40 लीटर आग बुझाने वाला केमिकल लाकर भी प्रयास किया , किंतु वह भी आग नहीं बुझा पाया । पुलिस कि कड़ी मशक्कत के बाद , 20 घंटे बाद रात्री 8 बजें आग पर पुरी तरह काबू पाया गया । वही घाट पर दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रही।
फिर हुआ एक और हादसा-
शुक्रवार दोपहर में इंदौर कि तरफ से आकर गणपति घाट उतर रहा ट्राला क्र एमपी 09 एच जी 8471 के ब्रेक फेल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रहे करीब 4 से 5 वाहनों को ड्राइवर ने अपनी समझदारी से बचाते हुए, सुबह हुए हादसें में लगी ट्राले कि आग को बूझा रही फायर ब्रिगेड को बचाते हुए, ट्राला सड़क पर पलट गया । वही पीछे से आ रहा कंटेनर भी टक्कर लगने से डिवाइडर पर चढ़ गया।
ब्रेक फेल ट्राला तेज गति में आते देख काकड़दा चौकी प्रभारी निगवाल जोर से चिल्लाए,हो गए चोटिल-
काकड़दा चौकी प्रभारी अनिल निगवाल व टीम रात्रि से केमिकल से भरे ट्राले में आग लगने से सुबह तक आग बुझाने में लगे हुए थे। तभी चौकी प्रभारी निगवाल ने ब्रेक फेल ट्राला तेज गति में आते देख जोर से चिल्लाए ओर सभी को वहा से हटने को कहा,वही चौकी प्रभारी भी वहां से भागने के दौरान सड़क पर पड़े पत्थर से टकरा गए जिससे पांव में खून चालू हो गया पर हिम्मत से भागते हुए चोटिल हो गए , जिसे तुरन्त टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार दिया गया। यदि चौकी प्रभारी निगवाल का ध्यान सही समय पर ब्रेक फेल ट्राले पर नहीं जाता तो आज कई लोग ट्राले की चपेट में आ जाते और हादसा एक बड़ा रूप ले लेता।