फरियादी ही निकले लूटेरे, लूट का झूठा रचा षड्यंत्र……… पुलिस ने महज 6 घंटे में ही किया घटना का पर्दाफाश,एसी गाड़ी में इंटरलॉक होने पर मिर्च डालकर लूटने की बताई थी झूठी कहानी।
पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ,ड्राइवर ने बताई पूरी योजना।
बड़वानी // रिपोर्टर-रघुनाथ सेन
बड़वानी // बड़वानी जिले के धाबाबावडी घाट पर हुई लूट के मामले में पुलिस को महज 6 घंटे में ही घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता मिल गई हैं। इस पूरी घटना में लूट हुई नहीं थी तथा आरोपियों ने लूट की झूठी कहानी बताकर पुलिस को गुमराह किया। किंतु पुलिस ने कडी मेहनत करते हुए घटना का पर्दाफाश कर दिया है।
शुक्रवार को एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि,फरियादी भगवान पिता शंकर बघेल जाति भिलाला उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बडवान्या थाना डही जिला धार ने रिपोर्ट करते हुए बताया था कि, कल शाम 6 बजे धाबाबावडी घाट पर 36 लाख 50 हजार रूपए व दो मोबाईल अज्ञात बदमाशों द्वारा कट्टा अडाकर लूट लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित की गई। इस दौरान सेंधवा से बड़वानी तक सीसीटीवी वीडियो चेक करवाये गए। संपुर्ण जिले में नाकाबंदी की गई तथा बारीकी से विवेचना करने पर फरियादी घटना स्थल पर लगभग 2 घंटे के बाद पहुंचा जबकि रास्ता महज 1 घंटे का भी नही था। साथ ही एसी गाडी में इंटर लॉक होते हुए भी , मिर्ची गाडी के अंदर डाल देना तथा गाडी की चाबी गाडी में लगे होना बताया गया। साथ ही ड्रायवर के मालिक द्वारा जिससे पैसे लाये थे उससे बात न कर गुजरात के व्यापारी जिसको पैसे देना था उससे बात करना बताया गया। जिसके बाद विवेचना की सुई फरीयादी भगवान एवं मनोज पाटीदार की ओर मुड गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान फरियादी टुट गया तथा लूट की घटना की पूरी योजना के बारे में जानकारी दी। झूठी कहानी के अनुसार, फरियादी सेंधवा से 36 लाख 50 हजार रूपये लेकर रवाना हुआ और धाबाबावडी आकर उसने वह रूपये अपने सेठ को बुलाकर दे दिए। इस दौरान अपने हिस्से के 5 लाख रूपए स्वयं रख लिए एवं अपने दोनो मोबाईल फोन सडक के किनारे छुपा दिये बाद में राहगीर से फोन लेकर अपने सेठ को फोन लगाया एवं पुलिस को सूचना दी।