गोवंश भरकर जा रहे पिकअप वाहन को नाकाबंदी कर पकड़ा, कच्चे रास्ते का फायदा उठाकर वाहन चालक भाग निकला।
07 केड़े कीमत ₹60000 के जब्त कर,दो आरोपियों के विरुद्ध किया अपराध पंजीबद्ध।
डही//रिपोर्टर-आशुतोष सेन
डही // पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा गोवंश तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश प्राप्त होने पर थाना डही द्वारा कार्यवाही कर सात केडे कीमत ₹60000/-के जप्त किए गए। डिवीजन एवं प्रभात गश्त के दौरान, थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम डेहर निसरपुर तरफ से एक पिकअप वाहन में गोवंश भरकर , धरमराय हरण फाल तरफ आने वाला है। थाने से पुलिस फोर्स बुलाकर धरमरायर हरण फाल रास्ते पर नाकाबंदी की। तभी एक बिना नंबर की पिकअप आती दिखाई दी जिसके चालक को रोकने पर वो नहीं रुका और पिकअप को भगाकर हरणफाल तरफ ले गया। जिस वाहन में केड़े ठूस ठूस कर भरे हुए थे कच्चे रास्ते का फायदा उठाकर , पिकअप चालक ने हनुमान मंदिर हरणफाल के पास उतार दिए। वाहन से एक व्यक्ति को भी उतारा और पिकअप लेकर भाग गया। उस व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछते उसने अपना नाम राम पिता नान सिंह भिलाला निवासी टेमरिया बताया । व भागने वाले पिकअप वाहन चालक का नाम पवन निवासी मनावर थाना क्षेत्र का बताया। दोनों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कुल 7 केड़े कीमत ₹60000 जप्त किए गए।