अभूतपूर्व कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प-मालाओं से हुआ स्वागत ,घोड़े, डीजे , बग्गी की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र।
केसरिया साड़ी एवं सिर पर कलश धारण कर,175 महिलाएं कलश यात्रा में हुई शामिल।
उमरबन // रिपोर्टर-यश जैन
उमरबन // वेदांत दर्शन सेवा समिति केसरपुरा फाटा ग्राम पंचायत लवाणी में 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा,श्रीमद् भागवत कथा एवं विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत 2 जून गुरुवार को उमरबन में पहली बार अभूतपूर्व कलश यात्रा स्थानीय राम मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। स्वामी अखंडानंद महाराज द्वारा संस्था पिता श्री राम वेदांत दर्शन सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित कलश यात्रा राम मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। कार्यक्रम के पूर्व कलश यात्रा में शामिल 175 महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना कर रामदास महाराज द्वारा क्रिया संपन्न कराई गई। तत्पश्चात कलश यात्रा प्रारंभ हुई,जिसमें महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी धारण कर, सिर पर कलश धारण कर,कलश यात्रा में सम्मिलित हुई। वहीं पुरुष वर्ग कुर्ता पजामा पहनकर यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में 3 घोडों पर सवार यजमान केसरिया पताका लेकर चल रहे थे। वही रथ पर सवार श्रीमद् भागवत कथा वाचक पंडित सुनील उपाध्याय एवं उनकी टीम चल रही थी। साथ ही बग्गी में सवार पंडित चल रहे थे ओर डीजे की धुन पर युवक एवं युवतियां नाचते गाते चल रहे थे। कलश यात्रा राम मंदिर से प्रारंभ हुई जो बस स्टैंड , लोहार मोहल्ला , ब्राह्मण मोहल्ला , गणेश चौपाटी , नयापुरा , सोंफ मंडी होकर भूरी बयड़ी होकर कार्यक्रम स्थल केसरपुरा फाटा पहुंची।
कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।कलश यात्रा में झांकी युक्त ट्रैक्टर में शिव पार्वती के रूप में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजकों द्वारा यात्रा में शामिल सभी भक्तों को फलों की प्रसादी वितरण की गई। कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल केहरपुरा पहुंचे। जहां सभी कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई। कलश यात्रा में बाहर गांव से साधु संतों का आगमन हुआ। मुख्य यजमान डॉक्टर सुमित जायसवाल सह पत्नीक भागवत कथा सिर पर लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर अशोक जैन , प्रकाश पाटीदार , नारायण कनेल , दीपक राठौड़ , लीलाधर हरोरे , नरेंद्र पवार , राजेश राठौड , गोपाल सेन , सुशील कुशवाह , अंतिम राठौड़ , शुभम शर्मा , हेमेंद्र चौहान , अटल जी साधु , मिश्रा जी , डॉ मनोज जायसवाल , विजय ठाकुर , दीपक ठाकुर , स्वतंत्र शुक्ला , जयप्रकाश कसेरा , सुरुमा सोलंकी , शीतल किराड़े , राजेंद्र श्रीमाली , लाल सिंह पटेल , मुकेश राठौड़ , नवीन राठौड़ सहित बड़ी संख्या में बाहर से आए मेहमान एवं कस्बे की महिलाएं ओर पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम में केसरपुरा , लवाणी , सुलाती , उखल्दा सहित आस-पास गांव के लोग शामिल हुए।
पुलिस प्रशासन की रही माकूल व्यवस्था :-
कलश यात्रा में स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित धरमपुरी थाने द्वारा माकूल इंतजाम किए गए। चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
साधु संतों का हुआ आगमन :-
कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए कनक धाम सीताराम आश्रम मनावर से रामसेवक दास,विजय रामदास , लक्ष्मण दास , फक्कड़ बाबा सहित समाज सेवी राहुल सोनी उपस्थित थे।