माँ नर्मदा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम……..
विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त कर,हासिल किया सर्वोच्च स्थान।
विद्यार्थियों की उल्लेनीय सफलता एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, शिक्षकों ने शुभाशीष किया प्रेषित।
धामनोद // रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
धामनोद // धार जिले के धामनोद नगर में,माँ नर्मदा महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लहराया गया परचम। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के अन्तर्गत मां नर्मदा महाविद्यालय के वर्ष 2020-21 स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। माँ नर्मदा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सिर्फ शत-प्रतिशत परिणाम ही नहीं दिये,बल्कि प्राप्तांकों की गुणवत्ता में भी सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। इस संस्था के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने बीएससी एवं बीकॉम विषय में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है। परीक्षा परिणामों में कॉमर्स एवं साइंस विषयों के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा।वही कोरोना महामारी के बाद यह प्रथम अवसर था,जिसमें विद्यार्थियों ने ऑफलाइन परीक्षाएं दी थी
महाविद्यालय का बीएससी एवं बीकॉम का परीक्षा परिणाम 90% रहा, जिसमें बीएससी व बायोटेक विषय में वैष्णवी शर्मा 82.67% प्रथम, कृष्णा कुशवाह 80.% द्वितीय एवं नम्रता विश्वास 79.82 % से तृतीय रही। बीएससी कंप्यूटर साइंस में मुस्कान चौधरी 79.8% प्रथम, रोशनी सुरागे 78.36% द्वितीय तथा पायल कुशवाह 76.73% तृतीय रही। बीएससी प्लेन विषय में सोनाली चौहान 83.09% प्रथम, नंदनी यादव 81.94% द्वितीय तथा यश राज पटेल 79 तृतीय स्थान पर रहे। बीएससी सीड टेक्नोलॉजी गौतम यादव 79.09% प्रथम,कार्तिक चौधरी 76.12% द्वितीय,राहुल चौहान 76.00% तृतीय स्थान पर रहे। कॉमर्स कंप्यूटर विषय में सिम्मी पाटीदार 83.33% प्रथम,सिद्धि शुक्ला 81.56% द्वितीय तथा शिवानी अग्रवाल 80.15% तृतीय स्थान पर रही। कॉमर्स प्लेन विषय में टीना पवार 82.00% प्रथम,प्रत्यूष पाटीदार 69.7% द्वितीय तथा शर्मिला 68.67% पर रही। महाविद्यालय के 87 विद्यार्थियों द्वारा 80 से 85 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त किये है जो अपने आप में एक रिकार्ड प्रदर्शन है। इसी तरह संस्था के 102 विद्यार्थियों ने 75 से 80 प्रतिशत के मध्य अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया है। शेष सभी विद्यार्थी भी शानदार अंको के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।
सभी विद्यार्थियों ने अपनी उल्लेनीय सफलता का श्रेय अनुभवी एवं प्रबुद्ध प्राध्यापाकों एवं प्रबधन को दिया है। इस अवसर पर महाविद्यालय निर्देशक डॉ.मनोज नाहर एवं रीना नाहर तथा सभी प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष प्रेषित किया गया।