खेतों में आवाजाही की सड़क पर कुछ लोगों द्वारा कर रखा था अतिक्रमण, चला प्रशासन का बुलडोजर।
अधिकारियों की मौजूदगी में 3-4 घंटे के बाद,सड़क किनारे से हटाया अतिक्रमण।
बगवानीया // रिपोर्टर-रविन्द्र ठाकुर
बगवानीया // ग्राम बगवानीया में कई सालों से किसानों के लिए खेतों में आवाजाही की सड़क बनी हुई थी। जहाँ पर कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसकी शिकायत शासन-प्रशासन को किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा बार-बार की जा रही थी। तभी शासन के अधिकारियों ने न्यायालय के निर्देश अनुसार शनिवार को, सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को प्रशासन ने हटा दिया है। अतिक्रमण होने से किसानों की आवाजाही की सड़क की चौड़ाई कम हो गई थी इससे आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। बारिश के दिनों में भी बैलगाड़ी फंस जाती थी,जिससे किसानो और लोगो को परेशान होना पड़ता था। शनिवार को अतिक्रमण हटाने का काम दोपहर 12:30 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया गया।
वही ग्रामीणों के कहने पर,शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने मटन मार्केट की बनी झोपड़ियां भी हटा दी। ग्रामीणों ने बताया कि, मटन मार्केट के ठीक पास से हर वर्ष हजारो की तादाद में परिक्रमावासी भी गुजरते है। अतिक्रमण हटने से किसान सहित ग्रामीण लोग खुश नजर आए।
वही अतिक्रमण की इस कार्यवाही में धरमपुरी नायाब तहसीलदार केशिया सोलंकी , आरआई श्याम वर्मा , पटवारी सोहन डावर ,धामनोद थाने से बिट प्रभारी बालकृष्ण कुमरावत ,नरेंद्र सोलंकी ,पंचायत बगवानीया पंचायत सचिव अशोक सेन व पुलिस अमले के साथ शासन-प्रशासन के बहुत से अधिकारियों के साथ भारी तादाद में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।