खाटू नरेश बाबा श्याम के भव्य कीर्तन का,किया गया आयोजन। भव्य दरबार सजा कर पुष्प व इत्र वर्षा के साथ गायकों द्वारा भाव भरे भजनों से लगाई अर्जी। मनमोहक भजनों की प्रस्तुति पर,देर रात से अल सुबह तक झूमते रहे श्याम प्रेमी।
बगड़ी // रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवाल
बगड़ी // दिनांक 21/5/22 शनिवार को बगड़ी मे श्री खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। खाटू वाले श्याम सरकार के भव्य दरबार को आकर्षक विद्युत सज्जा वह फूलों से सजाया गया। बाबा को छप्पन भोग लगाया गया, वही इत्र और पुष्प-वर्षा से बाबा का दरबार महकता रहा। श्याम प्रेमियों ने पावन ज्योत लेकर अपनी हाजिरी लगाई । वही भजन गायकों के द्वारा देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसमे श्रद्धालु झूम-झूम कर नाचे।
आशीष मीणा,योगेश मीणा ने बाबा श्याम की अखंड ज्योत की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। भव्य दरबार मे भजन गायकों द्वारा देर रात तक सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। इंदौर की भजन गायिका गोरी गोयल द्वारा बाबा की भजनों की प्रस्तुति दी तो सारे श्रद्धालु झूम उठे उन्होंने जब से तेरी मेरी मुलाकात हो गई सारे कहते हैं करामात हो गई, श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में तेरे अरदास लाया हूं,पलकों का घर तैयार सांवरे की मनमोहक प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूम उठे। वही जब भजन गायक माधव अग्रवाल ने अपने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी तो श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए उन्होंने अपनी प्रस्तुति में आपकी कृपा से सब काम हो रहा है पतवार के बिना ही नाव चल रही है,जिसकी नैया श्याम भरोसे डूब कैसे सकती,सुंदर भजनो की प्रस्तुति पर श्रद्धालु नाचते रहे। वही पूरा पांडाल बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हो गया।