धार पुलिस की अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध बडी कार्यवाही….
सायबर क्राईम ब्रांच एवं थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा, संयुक्त कार्यवाही करते हुए,05 आरोपियों को अवैध शराब परिवहन करते किया गिरफ्तार। पांचो आरोपियों के कब्जे से 300 नग अवैध बीयर शराब की पेटियां करीबन 9 लाख से अधिक की जब्त। कुल मश्रुका कीमती 32 लाख 96 हजार 1 सौ 60 रूपये को किया जप्त।
नौगांव// रिपोर्टर अमन चौहान
नौगांव// आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को दृष्टिगत रखते
हुए दिनांक 30 अप्रैल 2024 को, सायबर सेल प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि, ग्राम लबरावदा शिव मंदिर के सामने मुख्य चौराहे के पास से एक पीकअप वाहन क्रमांक MP-11-ZF-3936 मे बीयर भरकर अवैध रूप से निकलने वाली है। पीकअप के आगे एवं पीछे उन्हे सहयोग करने के लिए एक सफेद कलर की कार एवं एक स्प्लेन्डर बिना नंबर की पायलेट फोलो कर रहे है। मुखबिर सूचना से सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा एवं थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनील शर्मा की टीम द्वारा, ग्राम लबरावदा शिव मंदिर के सामने वाहन चेकिंग करते हुए 01 हुंडई इलेक्ट्रा कार, 01 महेन्द्रा कंपनी की बोलेरो पिकप व 01 हिरो स्पलेंडर मोटर सायकल को रोककर , 05 संदिग्ध आरोपियो को हिरासत में लिया। टीम द्वारा बोलेरो पिकप वाहन को चेक करते उसमें लेमाउंट केन बीयर की 300 पेटी जिसकी बाजार कीमत 9 लाख 36 हजार रूपए। वही मौके पर लायसेंस मांगते नही होना बताया। टीम द्वारा पांचो आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट में दंडनीय होने से थाना नौगांव जिला धार पर आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही कुल मश्रुका बत्तीस लाख छयानवे हजार एक सौ साठ रुपये को जब्त किया गया।