Home
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश सरकार पर लगाया था आरोप,सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव को नोटिस किया जारी।
मध्यप्रदेश सरकार ने,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से परामर्श लिए बिना, लोकायुक्त की कर दी थी नियुक्ति।
बाग// पिछले दिनो मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लोकायुक्त की नियुक्ति की गई थी। पर इस नियुक्ति में, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से कोई परामर्श नही लिया गया था। इस संबंध का आरोप नेता प्रतिपक्ष ने , मप्र शासन पर लगाया था। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया था कि, प्रदेश शासन द्वारा संवैधानिक प्रक्रिया का पालन नही किया जिसमें की ऐसी संवैधानिक नियुक्ति में नेता प्रतिपक्ष से परामर्श लिया जाता है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगाई थी। जिसे लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई करते हुए नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव मप्र शासन को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी होने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट में लिखा की मैं सदैव जनता की आवाज उठाता रहूंगा व संविधान को बचाने की जंग जारी रहेगी।