एक बकरी की हमले से मौत, 1 दिन के अंतराल के बाद तेंदुआ के क्षेत्र में दोबारा आगमन से, किसान वर्गों में भय का माहौल।
रिंगनोद//रिपोर्टर-दिव्येश सिंघल
रिंगनोद // विगत दिनों रिंगनोद के भीलखेड़ी क्षेत्र में, खेतों में फसलों की सिंचाई के पश्चात आराम कर रहे दंपति पर जंगली जानवर ने रात्रि में हमला कर क्षेत्र में दहशत फैलाई थी। वही एक दिन पश्चात फिर से कुछ दूरी पर सुबह 10:00 बजे उण्डेढ निवासी बसंती बाई पति सुखराम अपने 18 बकरियों को जंगल में चरा रही थी इसी बीच तेंदुआ ने आकर , बकरी के झुंड पर हमला बोल दिया। एक बकरी हमले में मारी गई तो दूसरी बकरी पर हमला किया।
अचानक हुए हमले से बसंती बाई डरकर जोर से चिल्लाने लगी जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर तेंदुए को भगाया । 1 दिन के अंतराल के बाद तेंदुए के क्षेत्र में, दोबारा आगमन से, किसान वर्गों में भय व्याप्त है। वही टांडा वन क्षेत्र के रेंजर धर्मेंद्र शर्मा ने वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर, पंचनामा बनाया तथा ग्रामीणों से सावधान रहकर तेंदुआ के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा।
क्या कहना है इनका-
कल मैं यहां बकरी चराने 10:00 बजे लेकर आई 15 से 16 बकरी थी । एक को तेंदुए ने पकड़ लिया। तेंदुआ को और पत्थर मारा तो भाग गया मैं अकेली थी। मुझे थोड़ी पता ऐसे पकड़ लेगा एक बकरी को मार दीएम साल भर हो गया जब भी ऐसा नहीं हुआ इधर लाई तो ऐसा हुआ।
बसंती बाई,उण्डेढ निवासी