2 वर्षीय मासूम बच्चे की पानी की टंकी में गिरने से,हुई मौत।
पुलिस ने मासूम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा,परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल।
टवलाई//रिपोर्टर- धर्मेंद्र जायसवालटवलाई//टवलाई ग्राम के जमरापुरा मजरा निवासी एक 2 वर्षीय मासूम भूमित पिता राजेश कनेल की पानी के टैंक में गिर जाने से, पानी मे डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि,घर के आंगन में बना हुआ था पानी का टैंक जिसके समीप बालक खेलते हुए जा पहुंचा।इस दौरान बालक टकी मे जा गीरा। गिरने के बाद पानी की टंकी का अपने आप ढक्कन बंद हो गया। वहीं काफी देर तक परिजनों ने बच्चे को ढूंढने का प्रयास नहीं किया। कुछ देर बाद बालक को तलाशा गया तो बालक पानी के टैंक में गिरा हुआ था। बालक को तत्काल पानी से बाहर निकाल कर धरमपुरी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखकर बालक को मृत घोषित कर दिया। मासूम कि मौत के बाद गांव का माहोल गमगीन हो गया। घटना का पता लगते ही धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपा। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:00 बजे भुमित अपने घर के आंगन मे खेल रहा था। खेलते हुए आंगन मे बनी पानी की टंकी के समीप जा पहुंचा। इस दौरान वह टंकी मे गिर गया। जहां पानी मे डूबने से बालक की मौत हो गई। घटना का पता लागते ही धरमपुरी थाने के अशोक शर्मा मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी अस्पताल ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर बालक के शव को परिजनों को सौप दिया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग कि है,कि पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के फन से,परिवार को मदद दी जाए। बताया जा रहा है,कि भुमित परिवार का एक लौता सहारा था।वही गमगीन परिजनों को आस-पास के पडोसियों ने ढाढस दी।