धामनोद समाचार की खबर का असर नालछा में परंपरागत रूप से लगने वाला भगोरिया हाट,7 मार्च को पुलिस थाना ग्राउंड में लगेगा……
शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी ने दिए निर्देश, शांतिपूर्वक मनाएं संस्कृति का पर्व- अभिनव शुक्ला
नालछा//रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवालनालछा//नालछा में अब 7 मार्च को पुलिस थाना परिसर में भव्य स्तर पर भगोरिया मेला आयोजित होगा। यहां लगने वाले भगोरिया हाट मेले को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हुई थी। ग्राम पंचायत द्वारा 28 फरवरी को भगोरिया हाट लगाने का निर्णय लिया गया था। किंतु ग्रामीणों ओर व्यापारियों की मांग के बाद ग्राम पंचायत द्वारा 28 फरवरी को भगोरिया मेला निरस्त कर अब 7 मार्च को भगोरिया लगाने का निर्णय लिया गया। इसी मामले को लेकर धामनोद समाचार में प्रमुखता से समाचार भी प्रकाशित किया गया था। क्षेत्र का अंतिम भगोरिया नलछा में आयोजित होगा। इस को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। नालछा क्षेत्र के करीब 70 से अधिक गांवों के करीब 10 हजार से अधिक आदिवासी समाज के लोगो की भगोरिया हाट में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।इधर देर शाम को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला ने आदिवासी संस्कृति के पर्व भगोरिया को शांतिपूर्ण वह परंपरा अनुसार मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय अनुसार सभी ढोल,मांदल के दलों को थाना परिसर में प्रवेश भी दिया जाएगा। निर्धारित समय सीमा के बाद मेला समाप्त होगा। मेला प्रातः 11:00 से शाम 6:00 बजे तक आयोजित होगा। शांति व्यवस्था बनी रहे इसके पूरे व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। इधर 7 मार्च को भगोरिया लगाने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों, व्यापारियों और क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है। शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से अशोक मिरदवाल,निखिल ग्वाल,महेश डॉक्टर, पुष्पेंद्र गंगवाल,अरविंद कुशवाह,विनीत यादव, संतोष राठौड़,धीरज मिरदवाल,जितेंद्र,रविंद्र सिसोदिया,सुरेंद्र बघेल, करण सिंगारे,मजहर खान,प्रवेश काजी, फैजान खान,रहूफ खान आदि उपस्थित थे।