जी-20 शिखर सम्मेलन के विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर नालछा का बाजार हुआ स्थगित, नहीं लगी व्यापारिक दुकाने।
विदेशी अतिथियों के स्वागत में आकर्षक रंगोली,पोस्टर व बैनर से सजा नालछा नगर।
नालछा//रिपोर्टर-ऋषिराज जायसवालनालछा//पर्यटन नगरी मांडू में जी-20 शिखर सम्मेलन के विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर,नालछा नगर में भी व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई। मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट पूरी तरह स्थगित हो गया। बाजार में व्यापारिक दुकानें भी नहीं लगी। इधर ग्राम पंचायत सरपंच मोहन डावर,ग्राम पंचायत सचिव तरूण जाट एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से पूरे नगर में आने वाले विदेशी मेहमानों के आतिथ्य में रंगोली व पोस्टर बैनर से सजाया गया। जगह-जगह रंगोली के माध्यम से स्वागत वंदन किया गया है। वही पोस्टर,बैनर के माध्यम से मेहमानों का वेलकम किया जाएगा। पूरे नगर को स्वच्छ बनाया गया है जिससे कि आने वाले मेहमानों को एक स्वच्छता का संदेश भी जाए। उल्लेखनीय है कि मांडू आने वाले जी शिखर के विदेशी मेहमान नालछा नगर से होकर ही मांडू पहुंचेंगे।इस समय नालछा नगर में विशेष रूप से एसडीएम रोशनी पाटीदार,तहसीलदार सुरेश नागर द्वारा नगर को स्वच्छ बनाने के प्रयास किए गए थे। इसी के परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत द्वारा सकारात्मक पहल की गई।