बालू रेत का अवैध कारोबार जोरों पर, बेखौफ होकर अवैध उत्खनन को अंजाम दे रहे माफिया….
लाखों भक्तो की आस्था के केंद्र बेट टापू के अंदर ओर किनारों से रेत चोरी का सिलसिला लगातार जारी,टापू पर गड्ढे कर खोखला कर रहे है माफिया।
धरमपुरी//रिपोर्टर-त्रिलोक राठौड़धरमपुरी//बालू रेत का अवैध कारोबार क्षैत्र में बड़े पैमाने पर फलफूल रहा है। तहसीलदार सजंय शर्मा और खनिज विभाग द्वारा माफियाओ पर लगातार कार्यवाही के बाद भी नर्मदा क्षैत्र में रेत का अवैध काला कारोबार थमने का नाम नही ले रहा। नर्मदा क्षैत्र के गुलाटी,निमोला, भोगुलाटी,पिपलदागड़ी आश्रम क्षेत्र में माफिया बेख़ौफ होकर रेत चोरी कर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे। बात करे नगर एवं क्षैत्र का एक मात्र धरोहर लाखों भक्तो की आस्था का केंद्र बेट टापू की तो यहां नावों के द्वारा रातों के दौरान ओर दिन में टापू के अंदर ओर किनारों से रेत चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। एक स्थान पर बालू रेत संग्रहित कर काली रात में 12:00 से सुबह 8:00 बजे तक ट्रैक्टरों-ट्रालियों से बालू रेत का अवैध परिवहन बेख़ौफ बदस्तूर जारी है।माफिया मजदूरों को चंद पैसे का लालच देकर उनसे नर्मदा की गोद, टापू से रेत चोरी करवा रहे है।सूत्रों की माने तो रातों के दौरान नर्मदा में दर्जनो नावों के माध्यम से टापू से रेत चोरी कर ट्रेक्टर-ट्रालियां से बेधड़क रातों को अवैध परिवहन करते है।माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की इनको कार्यवाही का भी ख़ौफ़ नही रहा। वही सूत्र बताते है कि माफियाओ को राजनीति संरक्षण प्राप्त है जिनके दम पर, इन पर कोई ठोस कार्यवाही नही हो पाती है। वही तहसीलदार संजय शर्मा लगातार कार्यवाही में जुटे है। टापू से रेत चोरी के मामले में लगातार कार्यवाही करते हुए पूर्व में कई लोगो को सलाखों के पीछे भेजा है। उसके बावजूद भी टापू से रेत चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है।