भाजपा ने वार्ड क्रमांक 08 और 09 में बदले प्रत्याशी , वार्ड क्रमांक 08 से विकास शर्मा और वार्ड क्रमांक 09 से मंजुला राकेश पटेल भाजपा के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी घोषित।
चुनावी घमासान का आज अन्तिम दिन…..141 फार्मों मे से 6 फार्म रिजेक्ट, बचे 135 उम्मीदवारों में 74 लोगों ने अपने-अपने फार्म लिए वापस, अब 61 उम्मीदवार आजमायेगें अपना भाग्य।
धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघलधामनोद// नगर परिषद् धामनोद के चुनावी समीकरण को लेकर चल रही उठापटक का आज अन्तिम दिन रहा। सोमवार को फार्म निकालने की अन्तिम तारीख थी। वहीं भाजपा, कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के लिए पुरा जोर आजमाती दिखाई दी। इसी उठा पटक के बीच दोनों ही पार्टीयों के असंतुष्ट उम्मीदवार भी मैदान में अपनी अपनी कमर कस कर तैयार खड़े नजर आये। वहीं कुछ उम्मीदवारों ने तो दोनों ही पार्टीयों के आकाओं की समझाईश पर अपने फार्म वापस ले लिये हैं।
धामनोद नगर परिषद् में कुल 15 वार्ड है इन वार्ड़ों में पार्षद पद की दावेदारी के लिए 06 जनवरी को कुल 141 उम्मीदवारों ने अपने दम पर फार्म जमा किये थे। इनमें भाजपा और कांग्रेस के साथ कुछ निर्दलीय उम्मीवारों ने फार्म जमा कराए थे। 7 जनवरी को भाजपा की अधिकृत सूची आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोष उबाल मारने लगा। वहीं कांग्रेस खेमे में भी यही उठा पटक चलती रही। आखिरकार 9 जनवरी को भाजपा खेमें के दो वार्डाें में अपने उम्मीदवारों को बदला। जिसमे
वार्ड क्रमांक 08 से सौरभ गर्ग के स्थान पर विकास शर्मा को व वार्ड क्रमांक 09 में कंचन राकेश पाटीदार की जगह पर मंजुला राकेश पटेल को स्थान दिया गया। वहीं कांग्रेस ने 6 वर्ष के लिए निष्कासित किये कार्यकर्ता को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुनावी माहौल को और भी गरम कर दिया है।