दीनदयाल अंत्योदय रसोई परिसर धार में,निःशुल्क हेड / नेक कैंसर जांच व निदान शिविर का 19 दिसंबर को किया जाएगा आयोजन ।
डॉ. कुसुम पाटीदार ईएनटी सर्जन धामनोद ,डॉक्टर अमेय बिहाणी हेड नेक कैंसर सर्जन सीबीसीसी इंदौर विशेषज्ञों की सेवाएं, शिविर में रहेगी उपलब्ध।
धार// रिपोर्टर अमन चौहान
धार// लायंस क्लब धार के तत्वाधान में , दिनांक 19 दिसंबर 2022 सोमवार प्रातः 09:30 से 01:00 बजे तक निःशुल्क हेड / नेक कैंसर जांच व निदान शिविर का आयोजन
दीनदयाल अंत्योदय रसोई परिसर अनिल प्लाजा के पास महाजन हॉस्पिटल रोड धार में, आयोजित किया जाएगा। जिसमें कैंसर का भी इलाज संभव है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा हेतु किया जा रहा है। जिसमें संपूर्ण तकनीकी सहयोग के साथ , गंभीर बीमारी की जांच निशुल्क की जाएगी,अगर समय से पूर्व सचेत हो जाएं तो। इसमे तंबाकू, गुटखा, धूम्रपान, मद्यपान नशा करने वाले,खाना निगलने, बोलने या मुंह खोलने में परेशानी, लगातार गले में खराश,गले में बिना दर्द की गठान,कान या गले में दर्द,मुंह में बदबू या लाल/सफेद छाले, लगातार नाक बंद या खांसी,जबड़े से खून आना जैसे लक्षण हो तो वह शिविर में आकर अपनी तुरंत जांच करवा सकता है। एवं घातक जानलेवा बीमारी के लिए शिविर में, इन विशेषज्ञ की सेवाएं उपलब्ध रहेगी, जिसमें डॉ. कुसुम पाटीदार ईएनटी विशेषज्ञ धामनोद ,डॉ. अमेय बिहाणी हेड नेक कैंसर सर्जन सीबीसीसी इंदौर। शिविर में विशेष रुप से ENT एंडोस्कोपी मशीन से नाक, कान ,गले की निशुल्क जांच की जाएगी।