पिता के नाम की लाइसेंसी बंदूक से सज्जन व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, क्षेत्रीय नेताओं का लगा जमावड़ा।
डही // रिपोटर आशुतोष सेनडही // धार जिले के डही थाना अंतर्गत आने वाले बड़वान्या में युवक ने पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से सुबह तकरीबन 10 बजे के दरमियान अपने निज निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा किं , खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले पवन रणदा अपने व्यवहार के कारण पहचाने जाते है। सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली ग्रामवासियों का जमावड़ा हो गया। पवन रणदा ग्राम में ही राशन दुकान पर सेल्समेन का कार्य करते थे। जिनका व्यवहार इतना साधारण था की ग्राम के हर बच्चे को राम राम कहकर गुजरते थे। इस प्रकार के व्यवहार रखने वाले पवन रणदा के दो जुड़वा बेटे भी है, परिवार में किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं थी।पवन रणदा के तीन भाई हैं जो शासकीय सेवा में कार्यरत है। पवन अपने माता- पिता और पत्नी बेटे के साथ कई वर्षो से अपने कृषि भूमि पर बने निज निवास पर रहकर एक प्राइवेट स्कूल का भी संचालन करते थे। पवन रणदा ने खुद को गोली की खबर से, क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई। इधर पुलिस ने सूचना मिलते ही डही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। इधर मामले की गंभीरता कों देखते हुए धार से बड़वान्या एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इधर पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम किया । मौके पर कई क्षेत्रीय नेताओं का भी जमावड़ा लग गया।