कपास की फसल के बीच लहलहा रहे थे 5 लाख कीमत के गांजे के पौधे , खेत से उखाड़कर किये जब्त, खेत मालिक मौके से फरार।
बाकानेर// रिपोर्टर निलेश जैन
बाकानेर// धार जिले के बाकानेर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जो धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा। जिसमें कपास के खेत के बीच में लगा करीब पाँच लाख रुपये लागत के हरे गांजे के 44 पौधे कुल वजनी 105 किलो जप्त कर, कारवाई की गई है। जिसका बाजार मुल्य करीब 5 लाख रूपये है।चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि, 19 नवंबर को मुखबीर की सूचना पर आऱोपी रमेश भिलाला निवासी कुवाड के खेत ग्राम हनुमंत्या नयापुरा के कपास के बीच में अवैध मादक पदार्थ गांजा लगाया हुआ था।जाधव ने बताया कि, थाना मनावर पर आरोपी रमेश के खिलाफ अपराध क्रमांक 1262/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आऱोपी रमेश मौके से फरार हो गया ।धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह,एडिशनल एसपी देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में, मनावर उमरबन, बाकानेर, सिंघाना क्षेत्र में अवैध व्यापार पर अंकुश तथा अवैध गाँजे की खेती करने वालो के खिलाफ धरपकड अभियान चलाया जा रहा है।कारवाई में जितेन्द्र बघेल, त्रिलोकसिंह बैस, दयाराम चौहान, अजय शर्मा, ओमप्रकाश, सुरेश भोसले, अनिल सौलंकी, फुलवंती परदेशी, शिवराम जाट का योगदान रहा ।