15 तारीख को धामनोद में, भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर धूमधाम से मनाया जायेगा, जनजाति गौरव दिवस।
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में जनजाति गौरव दिवस को लेकर समाज मे भारी उत्साह।
धामनोद// रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
धामनोद// भारत को गुलाम बनाकर हमारी संस्कृति नष्ट करने वाले ईसाई और अंग्रेजों से संघर्ष करने वाले बलिदानी योद्धा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर , जनजाति विकास मंच द्वारा जनजाति गौरव दिवस के रूप में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन बड़े स्तर पर किया जायेगा। राष्ट्र की स्वाधीनता एवं अपनी संस्कृति व आस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणार्पण किये ऐसे अनेक जनजाति क्रांतिवीरों को याद करने का उत्सव है । जनजाति गौरव दिवस धामनोद में होने वाली भव्य शोभा यात्रा हेतु ब्लॉक स्तर के प्रत्येक ग्रामो में वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रत्येक ग्रामो में बैठके आयोजित कर, शोभा यात्रा में समाज के बन्धुओ को आने हेतू योजना बनाई जा रही है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में जनजाति गौरव दिवस को लेकर समाज मे भारी उत्साह है । नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लेक्स एवं होर्डिंग के माध्यम के साथ सोसल मीडिया पर भी एक सकारात्मक माहौल दिखाई दे रहा है। जनजाति विकास मंच के बन्धुओ द्वारा बताया गया लगभग 130 ग्रामो से 10 हजार से अधिक संख्या में धामनोद खण्ड में जनजाति समाज के साथ सम्पूर्ण हिन्दू समाज इस उत्सव में उपस्थित रहेंगा । जिसकी योजना पूर्ण होकर विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। ज्ञात रहे आगामी 15 नवम्बर 2022 मंगलवार को आदर्श स्कूल धामनोद से प्रातः 11 बजे शोभा यात्रा का आयोजन रहेंगा जो नगर में होते हुए मंडी प्रागण में समापन किया जायेगा।