4 दिनो से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर,कई गांवों को जोड़ने वाली पुलिया पर पानी होने से आवागमन हुआ बंद।
जान जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से निकल रहे ग्रामीण,स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते पहले भी हो चुके हादसें।
गुजरी // रिपोर्टर-रोहित शर्मा
गुजरी // गांव सहित आस-पास के क्षेत्र में लगातार चार दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। जिसके कारण लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। अच्छी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है। गांवों को जोड़ने वाली पुलिया पर पानी होने से ग्रामीणों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरी सहित आस-पास क्षेत्र में 4 दिनों से अच्छी तेज बारिश हो रही है। गांवों में रहने वाले ग्रामीणों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज बारिश के बाद कारम नदी में अच्छा पानी आ गया है। जिसके कारण ग्राम सिमराली,फरसपुरा, गुजरी,मसीदपुरा, जहांगीरपुरा,भारुड़पुरा, उतावली चौकी,भांडखों सहित 50 गांवों को जोड़ने वाली फरसपुरा एवं सिमराली सहित कई पुलियाओं पर 3 दिनों से लगातार पुलिया के ऊपर से पानी जा रहा है। जिसके कारण करीब 50 गांवों को लोगों को पुलिया पर से पानी होने के कारण 4 किलोमीटर घूम कर अपने गांव जाना पड़ रहा है। कई लोग पुलिया के ऊपर से पानी होने के बावजूद भी अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया के ऊपर से निकल रहे हैं। जो खतरे से कम नहीं है। इन पुलियाओं पर पानी होने के कारण निकलने में पहले भी हादसे हो चुके हैं,किंतु उसके बावजूद भी हादसों से ग्रामीण सबक न लेते हुए जान जोखिम में डालकर पुलिया पर से गुजर रहे है।विडंबना यह है कि, दोनों पुलिया पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बाइक निकालने के दौरान बाइक असंतुलित होते ही पानी में बह जाने का डर बना रहता है। उसके बावजूद भी ग्रामीण उस पुलिया से गुजर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है। ना हीं विभाग द्वारा वहां पर कोई चौकीदार खड़ा किया गया ना ही सूचना बोर्ड लगाया गया है।