Home
कुएं में गिरी मादा तेंदुआ,करीब 8 से 12 माह कि मादा तेंदुए का वन विभाग ने कुएं में पिंजरा डालकर किया रेस्क्यू।
पानी और भोजन की तलाश में तेंदुए निकल रहे बाहर, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मादा तेंदुए को छोड़ दिया जाएगा जंगल में ।
उमरबन // रिपोर्टर अंजली वर्मा
उमरबन // धार जिले के धामनोद फॉरेस्ट रेंज के अंतर्गत,सब रेंज उमरबन की बिट सावलियाखेड़ी में आज कुएं में तेंदुआ दिखने की खबर से, ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा है कि तेंदुए पानी और भोजन की तलाश में बाहर निकल रहे हैं , जिसको लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना। वही कुए में तेंदुए गिरने की जानकारी लगते ही, वन विभाग धामनोद के सुभाष सांकले, पूनम चौहान, आशीष आवासीया, धनसिंह मुवेल समेत फॉरेस्ट के अधिकारी, कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां धामनोद रेंज टीम वन परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में, कुएं में पिंजरा डालकर 8 से 12 माह की मादा तेंदुए का आज सुबह 9:30 बजे रेस्क्यू कर,बाहर निकाला गया। वहीं वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर, वन परिक्षेत्र के जंगल में सुरक्षित मादा तेंदुए को छोड़ दिया जाएगा।