बडकेश्वर महादेव मंदिर में नाग पंचमी पर्व पर, शिवलिंग पर लिपटे दिखे, नाग-नागिन के जोड़े।
नाग पंचमी का पर्व होने से लोगों ने इस पूरी घटना को माना चमत्कार, मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी कतारें।
बाग// रिपोर्टर आशुतोष सेन
बाग // धार जिले के बाग में स्थित भगवान शंकर के प्राचीन बडकेश्वर महादेव मंदिर में आज शिवलिंग पर नाग नागिन के जोड़े के लिपटे होने की सूचना से, शिव भक्तों में कौतूहल का विषय बन गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में नाग नागिन का जोड़ा शिव लिंग पर लिपटे हुए, देखने के लिए, दर्शन करने पहुंचे । नाग पंचमी का पर्व होने से लोगों ने इस पूरी घटना को चमत्कार माना और इस घटना को दुर्लभ बताते हुए भक्तों की वहा भीड़ लग गई।
बड़केश्वर महादेव मंदिर के पुजारी संजय पुरी के अनुसार ,यह पूरी घटना भगवान का चमत्कार है और नाग पंचमी पर नाग नागिन का जोड़ा शिवलिंग के ऊपर लिपटे प्रकट होना अपने आप में दुर्लभ घटना है । व भगवान का चमत्कार माना जा रहा है । हालांकि इस पूरी घटना में उक्त नाग नागिन का जोड़ा कहां से आया ओर कहां वापस चला गया इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पर लोग आज नाग पंचमी का पर्व होने से इसे चमत्कार के रूप में देख रहे हैं और क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया था। इसके बाद मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कतारें लग गई थी।